Posts

Showing posts from November, 2020

उपचुनाव की जीत के बाद पहली बार प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से मिलेंगे सी एम शिवराज जी, कोरोना तैयारियों की उन्हें दी जानकारी।

Image
उपचुनाव में जीत के बाद पहली बार पीएम से मिलेंगे सीएम शिवराज, कोरोना तैयारियों की देंगे जानकारी आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिए तैयार किए गए रोड मैप की जानकारी देंगे। भोपाल. मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा की जीत के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वो पीएम मोदी को प्रदेश में कोरोना की तैयारियों और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिए तैयार किए गए रोड मैप की जानकारी देंगे। म,प्र, में जो तैयारियों की जा रही है,की देंगे जानकारी मुख्यमंत्री मंगलवार को प्रधानमंत्री से अपनी  मुलाकात करेंगे,ओर इस दौरान आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश योजना के तैयार किए जा रही रोडमैप की जानकारी देंगे। मुख्यमंत्री किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के अलावा म,प्र, में कोरोना की मौजूदा स्थिति और इससे निपटने के लिए तैयारियों को भी प्रधानमंत्री को बताएंगे कराएंगे। सिंधिया के साथ दिल्ली रवाना हुवे , मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच सोमवार को 10 मिनट की मुलाकात हुई। उसके बाद दोनों लोग केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पहलीबार भारत बायोटेक की 'COVAXINE' के ट्रायल की शुरुआत हो ही चुकी है।

Image
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में काफी इंतजार के बाद आखिरकार भारत बायोटेक की 'COVAXINE' के ट्रायल की शुरुआत हो ही चुकी है, ज‍िसमें 10 वालेंटि‍यर पर 'Covaxine' का ट्रायल किया गया. पहले डोज के 28 दिन बाद दूसरा डोज लगेगा, इस मे मरीज की अनुमति ली गई और फिर यह प्रकिया की गई। इस दौरान 45 मिनिट तक इन्हें देखा जायेगा ओर साथ ही वेक्सीन लगाए जाने के बाद मरीज की चेकिंग व उनसे पूछताछ भी की जा रही है उन्हें इस से किसी प्रकार आप को कोई परेशानी तो नही हो रही है। डाक्टरो की निगरानी में यह वेक्सीन को मरीज को दी गई है। महाकाल न्यूज इंडिया।

78 लाख पात्र लोग चिन्हित, इनके खाते में आएंगे हर साल 4 हजार रुपए, इन्हें मिलेगा लाभ

Image
सीएम श्री शिवराज सिंह जी ने कहा- छोटे किसानों के लिए बड़ी राहत है योजना। भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत प्रदेश के 78 लाख 51 हजार 424 किसानों को चिन्हित किया गया है, जिन्हें योजना का लाभ दिया जाएगा। इनमें से 12 लाख 45 हजार 278 हितग्राहियों को प्रथम किश्त की राशि का भुगतान कर दिया गया है तथा शेष को लाभ दिए जाने की प्रक्रिया जारी है। योजना के अंतर्गत प्रति वर्ष केन्द्र सरकार द्वारा दिए जाने वाली 6 हजार रूपए की राशि के अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा 4 हजार की राशि दी जाती है। इस प्रकार किसान को कुल 10 हजार रूपये मिलते हैं। यह छोटे किसानों के लिए बड़ी राहत है। कोई भी पात्र किसान न छूटे, मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाए कि योजना का लाभ लेने से कोई पात्र किसान वंचित न रहे।, योजना का लाभ ऐसे किसानों को दिया जा रहा है जो खेती कर रहे हैं तथा इनकम टैक्स प्रदाता नहीं है। यदि ऐसा कोई किसान रह गया हो तो उसका नाम तुरंत जोड़ा जाए। सर्वाधिक किसान जबलपुर संभाग में योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने वाले सर्वाधिक किसान ज

this is my mobile post,mhaakal news India

Image
धार में कई जगह नो पार्किग की जगह के बावजूद मेंन रोड पर हर मिनटों में जाम की स्तिथि बन जाती है,ओर इस बीच कहि से अकास्मिक एक फोर विहिलर आजाये तो फिर तो घण्टो तक मेन रोडो पर जाम लगा रहता है। चुकी इस का हल एक ही है कि रोडो की जहां तहां गाड़ी पार्किन नही करने देना चाहिये और अगर इस नियम का पालन नही करने वालो की गाड़ियों का चालान भी बनाना चाहिये,तब जाकर कहि जनता को समझ मे आएगी। साथ ही मेंन रोडो को सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक वनवे करना ही उची रहेगा।क्यो की कोरोना के चलते अगर इस प्रकार घण्टो जाम लगते रहेगा तो कोरोना की बीमारी फैलने की अधिक संभावना बनेगी।ओर बन भी रही है क्यो की अभी इस ठंडे मौसम ने यह बीमारी अधिक फैलने की संभावना बढ़ती जाएगी। इन फोटो के जरिये देखिए में रोड का लगता जाम।किस प्रकार में रोड पर एक साइड की बजाय दोनों साईड पार्किग लगी है।

This is my mobile post

Image
राठौड़ समाज का अन्नकूट। राठौर समाज धार का अन्नकूट आवलानोमी के दिन प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी धार में कोरोना को ध्यान में रखते हुवे शोशल डिस्टेंसरी का पालन करते हुवे मनाया गया,साथ ही राठौड़ मैरिज गार्डन मैरिज का निर्माण पूर्ण होने पर गार्डन का शुभ आरम्भ भी नन्ही बालिका ओझल सन्नी राठौड़ के शुभ कर कमलों के द्वारा फिता काट कर किया गया। प्रभु सत्यनारायण जी की पाल की यात्रा हर वर्ष की तरह इस वर्ष कोरोना के चलते नही निकाली गई। ओर राठौड़ समाज का अन्नकूट प्रोग्राम भी सम्पन्न हुवा। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र राठौड़ ने दी।

यह मेरी मोबाइल पोस्ट है।

*✿❤️✿🖤✿💖✿💜✿💛✿💚✿💓✿🧡*    _~*💁🏻‍♂️आज का हिन्दू पंचांग व राशिफल~दिनांक 25 नवम्बर 2020 दिन:-बुधवार*~_👈🏿 ❤️🧡💛💚💙💜 *_💁🏻‍♂आचार्य विनित कानूनगों✍🏻🙏🏻_* _*09826762293*_                📿💥📿💥📿💥 *👉🏽🙏🏻सूचना🙏🏻👈🏼* *👉🏽हमारे इस ग्रुप में शीघ्र शामिल होव क्यो की अब शीघ्र ही हम शिर्फ़ पंचांग का प्रसारण यहां ही करेंगे।👇🏾👇🏾🙏🏻* *💁🏻‍♂व्हाट,पर पंचांग का प्रसारण बन्द करने जा रहे है🙏🏻* *_ टेलीग्राम चैनल की लिंक से जुड़ जाएं _* *_Join:-👇🏾लिकं👇🏾_* 🌹🌹🌹🌹🌹🌹 https://t.me/joinchat/IhwgMg7xuTTNxs7LjhKtKA ♥♠♥♠♥♠ *_✍🏼रोज 💁🏻‍♂➡आगे की पंचाग व राशि-फल पड़ने के लिये 👉🏿Read more👈🏿 को टच करे। ⬅_* 🌼👇🏾🌹🌹👇🏾🌼  _*नोट👉🏻 यदि राशिफल व पंचांग अच्छा लगा हो तो दूसरों को शेयर करें*_  _*👉🏿एक चेतावनी 🙏🏻*_   _*👉🏿इस कि बगैर छेड-छाड़ करे इसे शेयर करे।*_ 🚆🌻🚆🌻🚆🌻          _*💁🏻‍♂आज का सुविचार💁🏻*_ 🌐⚜🌐⚜🌐⚜ _*💁🏻‍♂*●▬▬▬ *ஜ۩۞۩ஜ*▬▬▬▬●💁🏻*_       👁❗👁 *" इंसानियत "* *बहुत बड़ा खज़ाना है,* *उसे लिबास में नही* *इंसान में तलाश करो....* *_💐𖡼•┄•𖣥𖣔𖣥•┄•𖡼💐_*

this is my mobile post

Image
धार में वार्ड क्र,15 बस स्टेण्ड खेड़ापति मार्ग पर कई सालों से नालियों की सफ़ाई नही हो रही है जिस की मिसाल यह है, कि नालियों का पानी बहार रोडो पर बह ने लगा है,दरोगा को कहते है,तो वह भी वहां के रह वासियो से मुजोरी या करता है,व वार्ड के पार्षद तो कभी भी अपने वार्ड की सुधनहीँ लेते है,ओर धार नगर पालिका के आला अधिकारियों को भी इस कि सूचना कई बार देने के बाद भी कोई सुनवाई नही की जा रही है,साथ ही सी,एम,हेल्पलाइन म,प्र, पर भी इस कि सूचना कई महीनों से की हुई है बावजूद इस के अभी तक कोई सुनवाई नही हुई है,अभी की इस्तिथि कोरोना काल के चलते हुवे यहां इस गन्दगी के कारण मलेरिया व डेंगू के मच्छर पपने लगे है,हमारे प्रधान मंत्री जी के द्वारा भारत वर्ष में सफाई अभियान के चलाने के बावजूद इस तरह धार नगर पालिका इस ओर ध्यान नही दे रही है। आप को इस फोटो के जरिये इस जगह की जानकारी हमारे द्वारा आप को दिखाई जा रही है। माहाकाल न्यूज इंडिया धार से,आचार्य विनीत कानूनगो म,प्र,धार की रिपोर्ट। न्यूज कवरेज के लिये हमसे संपर्क करे।

this is for mobile

Image

MHAKAL NEWJS INDEA

Image
जय श्री महाकांल