दिल्ली न्यूज:-किसान आंदोलन की खबर:- किसानों के ट्रैक्टर मार्च पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आगे बढ़ा दी गई है।अब अगली सुनवाई 20 जनवरी को होगी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा-26 जनवरी को दिल्ली में कौन प्रवेश करेगा, पुलिस प्रशाशन इस का निर्णय खुदले।
Hamare news samachar ko dekhne ke liye Ye Aap Hamare is YouTube channel per uh bhi Dekhen , किसानो आंदोलन में किसानों के ट्रैक्टर मार्च पर सुनवाई को आगेबड़ा दी गई है, सुप्रीम कोर्ट के द्वार कहा गया है कि- दिल्ली में कौन आएगा,यह तेय दिल्ली पुलिस करे।दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी याचिका दी थी, जिस याचिका, में किसानों के के द्वारा 26 जनवरी को होने वाले ट्रैक्टर मार्च की रैली से सम्बंदित आवाहन पर रोक लगाने की मांग की थी।ताजा खबर अनुसार 26 जनवरी को किसानों के ट्रैक्टर मार्च को लेकर '(SC)' में सुनवाई को अभी आगेबड़ा दिया है।अब 20 जनवरी को इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की जाएगीदिल्ली पुलिस ने कानून-व्यवस्था को देख ते हुवे हुए यह याचितका लगाई थी।किसान संगठनों का कहना है:- भगवान भी ट्रैक्टर मार्च रैली को नहीं रोक सकते रैली हर हाल में निकली जाएगी।सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान यह कहा,की दिल्ली की कानून-व्यवस्था को,दिल्ली पुलिस तय करे।सुनवाई के में सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि दिल्ली में प्रवेश का सवाल कानून की-व्यवस्था का विषय है, और दिल्ली में कौन आएगा या न