(धार म,प्र), रिपोर्ट:-धार भोज शाला प्रागण दिनांक 16 फरवरी से बसंत पंचमी के दिन से मां सरस्वती की पूजा के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम 5 दिवसीय शुरू हुए हैं आज प्रभु खाटू श्याम कीर्तन का आयोजन शाम 8:00 बजे से प्रारंभ किया गया इस प्रकार 5 दिन तक प्रतिदिन एक कार्यक्रम ऑर्गेनाइज किया जा रहा है। साथ ही कार्यक्रम के प्रारंभ में एक विशाल जुलूस निकाला गया।🙏✍️महाकाल न्यूज़ इंडिया के संपादक:- Aachary Vinit Kanungo की रिपोर्ट:- आप भी हमें अपने जिले ग्राम शहर की खबरें और फोटो वीडियो के साथ आपके लेख हमें हमारे मोबाइल नंबर 09826762293, या फिर हमारे ईमेल एड्रेस पर हमें मेल कर सकते हैं।
आप हमारे यूट्यूब चैनल पर भी देश दुनिया की लेटेस्ट खबरे व समाचार वीडियो,देख सकते है,हमारे चेनल को आप लाइक व शेयर भी जरूर करे ओर साथ ही बेल आइकोन के बटन को भी प्रेस करे जिस से आप को हमारी खबरे का नोटिफिकेशन सब से पहले प्राप्त हो सके।जिस से आप सबसे चले हमारी न्यूज प्राप्त हो ससके। धार म,प्र, बसन्त पंचमी पर भोजशाला माँ सरस्वती की पूजा अर्चना ओर इस पर्व पर 5 दिवसीय वसन्त उत्सव समिति ने समस्त हिन्दुजनो को सपरिवार आने जा आग्रह किया था, हवन एवं माँ वाग्देवी (माता सरस्वती) की भव्य शोभायात्रा में सम्मिलित हो ने का आवाहान किया था। उसी दिन बसंत पंचमी को सम्पूर्ण धार शहर में एक विशाल चल समारोह निकाला।गया जिस की शुरुवात लला बाग घोड़ा चौपाटी से शुरू हुई ओर धार के प्रमुख मार्गों से होता हुवा जुलूस भोज शाला प्रागण पहुच जहाँ एक विशाल सभा का आयोजन किया गया।तद्पश्चात सभी भक्तों ने भोज शाला परिसर में प्रति वर्ष अनुसार हवन का प्रोयोग्राम किया जाता है जिस में पति पत्नी जोड़ो के द्वारा हवन पूजन किया गया। साथ ही धार भोजशाला की मुक्ति और माँ वाग्देवी(माता सरस्वती) की पुनस्थापन हेतु समस्