this is my mobile post,mhaakal news India
धार में कई जगह नो पार्किग की जगह के बावजूद मेंन रोड पर हर मिनटों में जाम की स्तिथि बन जाती है,ओर इस बीच कहि से अकास्मिक एक फोर विहिलर आजाये तो फिर तो घण्टो तक मेन रोडो पर जाम लगा रहता है। चुकी इस का हल एक ही है कि रोडो की जहां तहां गाड़ी पार्किन नही करने देना चाहिये और अगर इस नियम का पालन नही करने वालो की गाड़ियों का चालान भी बनाना चाहिये,तब जाकर कहि जनता को समझ मे आएगी। साथ ही मेंन रोडो को सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक वनवे करना ही उची रहेगा।क्यो की कोरोना के चलते अगर इस प्रकार घण्टो जाम लगते रहेगा तो कोरोना की बीमारी फैलने की अधिक संभावना बनेगी।ओर बन भी रही है क्यो की अभी इस ठंडे मौसम ने यह बीमारी अधिक फैलने की संभावना बढ़ती जाएगी। इन फोटो के जरिये देखिए में रोड का लगता जाम।किस प्रकार में रोड पर एक साइड की बजाय दोनों साईड पार्किग लगी है।