दिल्ली:-शनिवार 30जनवरी2021भाकियू, बॉर्डर पर किसानों ने और अधिक प्रदर्शन तेज किया, समर्थन में और अधिक एकत्रित होने लगे किसान।ओर आज किसानों ने उपवास भी रखा।महाकांल न्यूज इंडिया, के संपादक :-आचार्य विनीत कानूनगो की रिपोर्ट:-
भाकियू ने गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन तेज किया, समर्थन में और किसान फिर एकत्रित होने लगे। गाजीपुर बॉर्डर पर शनिवार को दिखने लगी किसानों की संख्या। गाजियाबाद से दिल्ली को जोड़ने वाले दिल्ली-मेरठ राजमार्ग पर गाजीपुर के पास प्रदर्शन कर रहे, किसानों की संख्या में वृद्धि होते दिखाई दी है। केंद्र सरकार के तीन कृषि बिल कानूनों के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन "(भाकियू)' के नेतृत्व में चल रहा प्रदर्शन,में बुधवार को प्रदर्शन कारियों का जमावड़ा काम कम हो गया था। साथ ही फिर से मुजफ्फरनगर में किसानों के द्वारा महापंचायत की गई और उस के बाद किसानों की फिर बढ़ने लगी संख्या फिर प्रदर्शनकारी किसान गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन में एकत्रित होने लगे। साथ ही हरियाणा जिले और राजस्थान जिले के किसान भी आंदोलन में शामिल होने के लिए यहां पहुंच गए है। साथ ही भाकियू के मेरठ जिले के अध्यक्ष पवन खटाना ने कहा, ‘ हमारा आंदोलन मजबूत था और ओर भी मजबूत हो गया है। आंदोलन कर रहे, राकेश टिकैत के साथ प्रदर्शन स्थल पर साथ निभा रहे खटाना बोले की, ‘कृषि कानूनों को वापस लेने की किसानों की मांग को लेकर हो रह