दिनांक – 19.12.2025 धार पुलिस द्वारा पुलिस कर्मचारियो को तनावमुक्त रखने हेतु ध्यान (मेडीटेशन) योग शिविर का 34 वी वाहिनी विसबल पर आयोजन किया गया । *【महाकाल न्यूज इंडिया】* के प्रधान सपादक व संचालक ओर भारतीय पत्रकार सुरक्षा परिषद सम्पुरण मध्य-प्रदेश युवा प्रदेश प्रभारी *【हिन्दु आचार्य विनीत कानूनगो जी】* की रिपोर्ट :- 【 महाकाल न्यूज इंडिया】पर आप भी हमे अपने गाव जिले तहसील की खबरे भेज सकते हे।हमार न्यूज चैनल महाकाल न्यूज इंडिया पर उस का प्रसारण करेगे।आप हमारे व्हाट मो,न,👇🏿 09826762293,09926062293,ओर हमारे ईमेल,vinitkanungo@gmail.com,💁🏻♂️mahakalnewsindia@gmail.com पर जो भी हमे मेल कर सकते।उस पर भेज सकते हे।हमारे न्युज चैनल को आप ससक्राइब भी करे लाइक भी करे ओर शेयर भी करे।
दिनांक – 19.12.2025
धार पुलिस द्वारा पुलिस कर्मचारियो को तनावमुक्त रखने हेतु ध्यान (मेडीटेशन) योग शिविर का 34 वी वाहिनी विसबल पर आयोजन किया गया ।
*【महाकाल न्यूज इंडिया】* के प्रधान सपादक व संचालक ओर भारतीय पत्रकार सुरक्षा परिषद सम्पुरण मध्य-प्रदेश युवा प्रदेश प्रभारी *【हिन्दु आचार्य विनीत कानूनगो जी】* की रिपोर्ट :-
【 महाकाल न्यूज इंडिया】पर आप भी हमे अपने गाव जिले तहसील की खबरे भेज सकते हे।
हमार न्यूज चैनल महाकाल न्यूज इंडिया पर उस का प्रसारण करेगे।
आप हमारे व्हाट मो,न,👇🏿 09826762293,09926062293,ओर हमारे ईमेल,vinitkanungo@gmail.com,💁🏻♂️mahakalnewsindia@gmail.com पर जो भी हमे मेल कर सकते।उस पर भेज सकते हे।
हमारे न्युज चैनल को आप ससक्राइब भी करे लाइक भी करे ओर शेयर भी करे।
⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡
धार पुलिस द्वारा दिनांक 20.12.2025 को ध्यान/मेडीटेशन योग शिविर के व्दितिय दिवस पर सहायक सेनानी बिंदु परमार की उपस्थिति मे ध्यान (मेडीटेशन) योग शिविर का आयोजन 34 वी वाहिनी बटालियन ग्राउंड पर किया गया ।
ध्यान शिविर प्रारंभ करने से पहले सहायक सेनानी बिंदु परमार द्वारा हार्टफुलनेस संस्था के प्रशिक्षको का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया । बाद संस्था के श्री आनन्द रणदिवे, धीरजमल जैन,योगेश, प्रजापत टीम द्वारा उपस्थित 34 वी वाहिनी बटालियन के उपस्थित पुलिस अधिकारियो एवं कर्मचारियो को विभिन्न प्रकार की परिस्थितियो के कारण हुए तनाव को ध्यान/मेडीटेशन कर कैसे समाप्त किया जा सकता है, बताया एवं ध्यान के माध्यम से अवसाद/तनाव बेहतर स्वास्थ्य, संवाद कौशल, पारिवारिक सामंजस्य एवं सकारात्मक जैसे गुणों के विकास के लिए ध्यान कितना लाभकारी है बताकर ध्यान मेडीटेशन की महत्ता को समझाया गया । साथ ही उपस्थित अधि0/कर्मचारियों को 40 मिनट तक ध्यान (मेडीटेशन) कराया, जिसमें तनावमुक्ति एवं ध्यान का अभ्यास कराया गया है।
साथ ही रक्षित निरीक्षक पुरुषोत्तम बिश्नोई ने ध्यान योग की महत्ता के बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कर्मचारी लगातार कानुन व्यवस्था इंतजाम ड्युटी के दौरान, त्यौहारो मे लम्बी ड्युटी के दौरान एवं व्यवस्तता के कारण अपने घर-परिवार से कई बार दुर रहते है जिससे मानसिक तनाव हो जाता है जो आगे चलकर बिमारी का कारण बनता है इस तनाव को ध्यान(मेडीटेशन) योग के माध्यम समाप्त किया जा सकता है । उपस्थित पुलिस अधिकारी/कर्मचारियो को नियमित रुप से ध्यान (मेडीटेशन) योग करने का संकल्प दिलवाया गया । आज शिविर मे लगभग 275 अधिकारी/कर्मचारियो द्वारा सहभागिता कर ध्यान योग का लाभ लिया गया
Comments
Post a Comment