महाकाल न्यूज इंडिया उज्जैन, मध्य,प्रदेश,हमारे संवादाता:-मंगेश श्रीवास्तव जी की रिपोर्ट:-उज्जैन,चिमनगंज थाने तक बने सड़क, गंदगी से मिले मुक्ति नही हो पा रही है,Mahakal News India Ujjain, Madhya Pradesh, Our correspondent :- Mangesh Srivastava's report :- The road built up to Ujjain, Chimanganj police station is not getting rid of the dirt,
https://youtu.be/N_FNjM49-Ao*(1):-👇🏾👇🏾*https://youtu.be/LlF0N_gKLNc*(2):-👇🏾👇🏾*https://youtu.be/twCbIeRoKKE*(3):-👇🏾👇🏾*https://youtu.be/SB49zxG95OA*(4):-👇🏾👇🏾*https://youtu.be/Z1gxgsemwyw*(5):-👇🏾👇🏾*https://youtu.be/Ar2AncMnnNU उज्जैन मध्य,प्रदेश, कुछ माह पूर्व चिमनगंज थाने को एमआर 5 पर बने नए भवन में स्थानांतरित कर दिया गया है जहां अब पुलिस अधिकारियों के पास शिकायत लेकर आने वाले लोगों को कीचड़ के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इस उबड़ खाबड़ रास्ते में रात में अंधेरा भी पसरा रहता है। श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष मंगेश श्रीवास्तव ने प्रशासन से मांग की है कि इस रास्ते पर पक्का निर्माण कर शीघ्र ही डामरीकरण या सीमेंट कांक्रीट कर कीचड़ से मुक्ति दिलाई जाए। श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष मंगेश श्रीवास्तव ने बताया कि एमआर 5 मार्ग पर सिंहस्थ के दौरान यातायात थाना भवन बनाया गया था, करीब 5 साल बाद यहां थाना स्थानांतरित हुआ, पुलिसकर्मियों को भवन तो नया मिल गया लेकिन भवन तक पहुंचने से पहले कीचड़ और गंदगी के बीच से होकर गुजरना पड़ता है। वहीं पुलिस के पास