इंदौर म,प्र, में नीट परीक्षा पास करवाने और मेडिकल कॉलेज में दाखिला के नाम पर एक बड़ा रैकेट चल रहा था। इस गिरोह के लोग दाखिले के नाम पर छात्र से लाख रुपये की ठगी की गई।
,एम,पी के इंदौर में नीट परीक्षा पास करवाने और मेडिकल कॉलेज में दाखिला के नाम पर एक बड़ा रैकेट चल रहा था। इस गिरोह के लोग दाखिले के नाम पर एक एक छात्र से 20-20 लाख रुपये ले रहे थे। एस,टी,एफ की टीम ने गिरोह के 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों लोगो ने अब तक 5 करोड़ रुपये की ठगी कर ली है। जिन लोगो को ठगा गया वे लोगों ने बताया है, कि रुपयो को लेने के बाद ये लोग अपना मोबाइल बंद कर के रख लेते है। इन लोगो ने जिनसे रुपये ठगे है, उन मे से एक है अजय कुमार जैन के द्वारा इंदौर एस,टी,एफ, में अपनी शिकायत दर्ज कराई है, कि शंकर मनवटकर और सचिन मनवटकर, नामक '(2)' व्यक्तियों ने उनकी बेटी का एडमिशन किसी सरकारी कॉलेज में कराने का आश्वाशन दिया है।एडमिशन करवाने के लिए '(20)' लाख रुपये का खर्च बताया है। जिसके बाद अजय कुमार जैन ने उसे '(8)' लाख रुपये नगद और '(11)' लाख '(50)' हजार रुपये अपनी पत्नी के खाते से सचिन मनवटकर को दिए और '(20)' हजार नगद शंकर को दिए। इस प्रकार की जानकारी अजय कुमार जैन ने बताया। पैसे मिलने के बाद दोनों अपराधियो ने अपने मोबाइल फ