इंदौर म,प्र, में नीट परीक्षा पास करवाने और मेडिकल कॉलेज में दाखिला के नाम पर एक बड़ा रैकेट चल रहा था। इस गिरोह के लोग दाखिले के नाम पर छात्र से लाख रुपये की ठगी की गई।
,एम,पी के इंदौर में नीट परीक्षा पास करवाने और मेडिकल कॉलेज में दाखिला के नाम पर एक बड़ा रैकेट चल रहा था। इस गिरोह के लोग दाखिले के नाम पर एक एक छात्र से 20-20 लाख रुपये ले रहे थे। एस,टी,एफ की टीम ने गिरोह के 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों लोगो ने अब तक 5 करोड़ रुपये की ठगी कर ली है। जिन लोगो को ठगा गया वे लोगों ने बताया है, कि रुपयो को लेने के बाद ये लोग अपना मोबाइल बंद कर के रख लेते है।
इन लोगो ने जिनसे रुपये ठगे है, उन मे से एक है अजय कुमार जैन के द्वारा इंदौर एस,टी,एफ, में अपनी शिकायत दर्ज कराई है, कि शंकर मनवटकर और सचिन मनवटकर, नामक '(2)' व्यक्तियों ने उनकी बेटी का एडमिशन किसी सरकारी कॉलेज में कराने का आश्वाशन दिया है।एडमिशन करवाने के लिए '(20)' लाख रुपये का खर्च बताया है। जिसके बाद अजय कुमार जैन ने उसे '(8)' लाख रुपये नगद और '(11)' लाख '(50)' हजार रुपये अपनी पत्नी के खाते से सचिन मनवटकर को दिए और '(20)' हजार नगद शंकर को दिए।
इस प्रकार की जानकारी अजय कुमार जैन ने बताया।
पैसे मिलने के बाद दोनों अपराधियो ने अपने मोबाइल फोन बंद कर दिये। शिकायत के आधार एस,टी,एफ, इंदौर ने प्रकरण दर्ज किया और तुरन्त आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। सूचना के दौरान दोनों आरोपियों के महाराष्ट्र में छुपे होने की जानकारी मिली थी। इस के बाद एस,टी,एफ, इंदौर ने योजनाबद्ध तरीके से दोनों आरोपियों को महाराष्ट्र जाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर इंदौर ले आयी है।
एस,टी,एफ, एस,पी मनीष खत्री ने बताया, आरोपियों से पूछताछ के दौरान '(5)' करोड़ रूपए की धोखा धड़ी करने की बात काबुली है। एस,टी,एफ, इंदौर आरोपियों से सख्ती के साथ पूछताछ कर रही है।
साथ ही इस गिरोह का एक सदस्य सौरव पंजाब के नाभा जेल में अभी बंद है। एस,पी, के अनुसार आरोपी अमीर परिवार के बच्चों को विदेशों में नौकरी दिलवाने और विदेश भेजने का आफिस बनाया कर ठगी कर रहे थे।
इन आरोपियों ने यह भी काबुल है कि एम,पी, के कई जिलों में ठगी की वारदाते भी की है। इन अपराधियो के पास से कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जप्त किए गए हैं।
इन अपराधियो से इंदौर पुलिस को ओर भी दूसरी वरदा तो के बारे मे इन से सख्ती से पूछताछ की जा रही है।
हो सकता है कि इन अपराधियो से ओर लूट की भी जान कारिया मिल सकती है।
Comments
Post a Comment