कोविड 19 वैक्सीनेशन को लेकर जिलो में क्या क्या तैयारी चल रही है, ओर कब, कहां और कैसे ओर पहले किन्हें लगाई जाएगी वैक्सीन।महांकाल न्यूज इंडिया,के संपादक:-आचार्य विनीत कानूनगो की रिपोर्ट देखिये।09826762293,
सिंगरौली. ऊर्जाधानी में लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू होने का समस्त व्यक्ति विशेष को इस का इंतजार है। जिले में प्रथम चरण पर पाँच हजार छसोह स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को चुनागया गया है। जिन्हें यह कोविड 19 वैक्सीन लगाया जाएगा। इसके लिए जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर सहित तीन केंद्रों पर शुक्रवार को ड्राय रन कार्य शुरू हुआ है। कोरोना वैक्सीनेशन से पहले शुक्रवार को जिले में एक साथ तीन केंद्र जिला अस्पताल, देवसर व चितरंगी में टी काकरण का ड्राय रन शुरू हुआ।
कोरोना टीकाकरण को लेकर जिले के सभी ब्लाकों में तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। उससे पहले वैक्सीनेशन का ड्राय रन किया गया। इस ड्राय रन के तहत इस बात की तैयारी की जा रही है,कि जिन वेक्सीन के लिए चुना गया है वे लोगों को कैसे कोरोना वैक्सीन लगानी है, और उसकी पूरी प्रक्रिया क्या है ओर वेक्सीन कैसे डिजाये। पहले चरण में जिन्हें चुना है,वे आंकड़े इस प्रकार है,चार हजार पाँचसो इकतालीस (4541) कर्मियों में स्वास्थ्य विभाग, आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ता सहित एन,सी,एल व एन,टी,पी, सी, अस्पताल के ग्यारा हजार(1100)स्वास्थ्य कार्यकर्ता कर्मचारी शामिल किए गए हैं।
इस प्रकार होगी पूरी टियारिया।
परिसर में
प्रवेश से पहले वैक्सीन लगाने वालों के नामों की जाच की जाएगी और फिर उनका पंजीयन होगा। इसके बाद वेटिंग हाल में एक-एक कर बैठाया जाएगा।
कंप्यूटर कक्ष में इन लोगों के नामों की जाच होगी। वैक्सीन लगाने के लिए टीकाकरण केंद्र के अंदर एक -एक कर के परिसर में प्रवेश दिया जाएगा।
को वैक्सीन लगाने के बाद आब्जर्वर कक्ष में आधा घंटा तक उस व्यक्ति को बैठाया जाएगा। ताकि किसी तरह का वेक्सीन का रिएक्शन या उस से परेशानी होने पर उन्हें तुरंत उपचार के लिए बनाए गए बिस्तर हाल पर ले जाया जा सके।
जिले में पच्चीस (25) कोल्ड चेन
स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक जिले में पच्चीस(25) कोल्ड चेन बनाए गए हैं।
जिसमें जिला अस्पताल में दो सहित स्वास्थ्य केंद्र खुटार, माड़ा, मोरवा, सरई, निवास, देवसर, बरगवां, चितरंगी, बगैया, बैरदह, लमसरई एवं जिले में अन्य स्थानों पर कोल्ड चेन बनाए गए हैं। यहां लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा। एक केंद्र पर सुरक्षाकर्मी सहित चार लोगों की टीम मौजूद रहेगी।
जिन लोगो की टीम वह रहेगी उनका रजिस्ट्रेशन पहले हो जाएगा।
उन्हीं को कोविड का टीका स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा उन्हें लगाया जाएगा।
वहां की एज जानकारी और आप से सांझ कर रहे है,यह कोविड-19 का टीका तीन चरण में
लगेगा वह इस प्रकार होगा।
प्रथम चरण में स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ता इन्हें लगाया जाएगा।
द्वितीय चरण में पुलिस के जवान, नगर निगम व राजस्व कर्म चारि अमला।
तृतीय चरण में पचास (50) वर्ष से अधिक उम्र व बीमार लोगों को यह टीका लगेगा।
जिला टीकाकरण अधिकारी का तर्क
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. राहुल सिंह ने यह जानकारी दी है, की जिन लोगों का आधार कार्ड में दिया गया मोबाइल नंबर बंद हो गया है। ऐसे लोग तत्काल उस मोबाइल नंबर को चालू कराएं। अन्यथा कोरोना वैक्सीन का टीका ऐसे व्यक्ति नहीं लगावा सकते हैं, क्योंकि ओ,टी,पी, आधार से लिंक वाले मोबाइल नंबर पर ही जाएगा।
वैक्सीन मिलने की अभी जानकारी।
शुक्रवार को कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राय रन सफलता पूर्वक पूरा कर लिया गया है।
अधिकारी इस बात को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि वैक्सीन मिलने पर वैक्सीनेशन का कार्य शीघ्र शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक अभी उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है, कि जिले में कब तक वैक्सीन मिल पाएगी। फिलहाल अब पूरे महकमे को वैक्सीन मिलने का इंतजार है। ताकि सभी कोरोना महामारी से सुरक्षा हो सकेंगे।
वैसे को वेक्सीन सभी जगह पहुचाने की तईयारी सरकार कर रही है।
Comments
Post a Comment