प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपने टुयूटर पर लिखा है,पी एम बोले अब कोविड मुक्त भारत की मुहिम को ताकत मिलेगी।देखिये संवादाता:-आचार्य विनीत कानूनगो की रिपोर्ट।
हमारे प्रधान मंत्री जी ने अपने ट्यूटर पर लिखा:-
भारत में कोविड 19 रोधी दो टिको के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दिए जाने से कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ भारत की जंग में निर्णायक बताते हुए, रविवार को प्रधानमंत्री मोदी बोले इससे कोविड मुक्त भारत मैं चलाई जा रही मुहिम को ताकत मिलेगी भारत के औषध महानियंत्रक डॉक्टर {डी सी जीआई} द्वारा ऑक्सफोर्ड के टीके बायोटेक के कोवैक्सीन के सीमित आपात इस्तेमाल को मंजूरी दि जाने के बाद पी ,एम मोदी जी ने अपने ट्यूटर में लिखा कि यह प्रत्येक भारतीय यो के लिए गर्व की बात है की देश में जिन 2 टीकों के आपात इस्तेमाल की स्वीकृति दी गई है,यह भारत मे ही निर्मित है उन्होंने देश के वैज्ञानिकों को और नवोन्मेषको को बधाई देते हुए कहा यह आत्म निर्भर भारत के सपने को पूरा करने के लिए हमारे वैज्ञानिक समुदाय की इच्छा शक्ति को दर्शाता है, वह आत्म निर्भर भारत जिसका आधार है सर्वे भवंतू सुखिन उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में असाधारण सेवा के लिए डॉक्टरों, हेल्थ कर्मियों, वैज्ञानिकों, पुलिसकर्मियों, और सफाई कर्मियों,व अन्य सभी व्यक्ति जिन्होंने इस कार्य मे अपना योगदान दिया है,ऐसे देश के योद्धाओं, के लिए एक बार फिर इन सभी का आभार व्यक्त भी किया।
प्रधानमंत्री ने अपने ट्यूटर पर यह सब जानकारी दी।
महांकाल न्यूज इंडिया ,
संपादक:-आचार्य विनीत कानूनगो की कलम से।
आप भी हमे खबरे भेज सकते है,हमारे व्हाट,मो,न,09826762293,09926062293,पर या हमे मेल भी भेज सकते है।
Comments
Post a Comment