Dhar m,p:_ धार शहर की रिपोर्ट:- महाकाल न्यूज़ इंडिया के संपादक:-आचार्य विनीत कानूनगो की रिपोर्ट धार' में अभी कुछ दिन पहले सफाई अभियान पखवाड़ा चलाया गया था| जहां दावा किया जा रहा था धार शहर भी सफाई के अभियान में नंबर वन बनने जा रहा है| देखिए यहां की क्या हकीकत है|
धार शहर की रिपोर्ट महाकाल न्यूज़ इंडिया के संपादक:-आचार्य विनीत कानूनगो की रिपोर्ट धार' में अभी कुछ दिन पहले सफाई अभियान पखवाड़ा चलाया गया था| जहां दावा किया जा रहा था धार शहर भी सफाई के अभियान में नंबर वन बनने जा रहा है हमारा धार शहर|
लेकिन धार में वार्ड क्रमांक 15 बस स्टैंड के मेन रोड की रिपोर्ट कोरोना काल के पहले से सी,एम, हेल्पलाइन पर इसकी कंप्लेंट कई महीनों से दर्ज किए जाने के बावजूद अभी तक इस वार्ड क्रमांक 15 में नाली की समस्या और गंदगी जोकि एक महामारी कोरोना व साइन फ्लू के चलते हुए तुरंत साफ सफाई किया जाना था,लेकिन अभी तक यहां किसी प्रकार की नालीयो की सफाई की गई और ना ही नाली पर एक जो पाइप डला हुवा हुआ है, वह कई सालों से चौक हुआ पड़ा है, जिससे पानी बाहर निकल कर बह रहा है, और गंदगी के कारण आसपास में रहने वाले शहर वासियों को इसका सामना करना पड़ रहा है, साथ ही नाली के समक्ष ही एम,पी,बी,का खंबा लगा हुआ है, उस खंभे के आसपास इतना बड़ा पानी का गड्ढा हो गया है कि किसी भी टाइम वह लाईट का खंभा गिर सकता है और साथ ही बड़े हादसा होने की संभावना भी हमेशा बनी रहती है, सर्विस लाइन रोड को पार करके डाली गई है, जोकि इतनी नीचे है कि कभी भी कोई माल वाहक ओवरलोडिंग गाड़ी अगर इस रूट से निकल जाए तो तार खींचा कर खम्बे को तोड़ सकती है, ओर बड़े हादसे की संभावना हमेशा यह बानी रहती है, शासन प्रशासन इस समस्या पर शीघ्र ध्यान दें वरना कोई बड़ा हादसा किसी भी वक्त हो सकता है। क्योंकि नाली के संबंध में नगरपालिका के कुछ आला अधिकारियों को इसकी सूचना कई महीनों से वार्ड क्रमांक 15 की जनता ने नगर पालिका के आला अधिकारी यो के नालेज में डाली जा चुकी है है। फिर भी ना तो नाली सफाई हुई है और ना ही जो चौक पड़ी पाईप लाइन डली हुई है, उसकी कोई साफ सफाई अभी तक हमारी इस खबर के प्रसारण तक नहीं हुई है, वार्ड क्रमांक 15 बस स्टैंड रोड खेड़ापति मार्ग के पार्षद मि, शकील को भी इस बात की जानकारी दी जा चुकी है, के,ईस, वार्ड के पार्षद ने भी यहां की अभी तक कोई कोई सफाई नहीं करवाई है । वार्ड क्रमांक 15 के दरोगा अल्ताफ को भी बताया जा चुका है, अल्ताफ द्वारा इस वार्ड के आम जनता जनार्दन से मुजूरी और दादागिरी करने की बात सामने आई है, उसका यहां तक कहना है कि आपकी जहां तक पहुंच हो वहां जाकर मेरी शिकायत कर दो मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता, दरोगा भी कोई काम करने और सुनने को तैयार नहीं है, देखिए कुछ फोटो आपको इस हाल मुकाम के शेयर किए जा रहे हैं|
इस रिपोर्ट के प्रसारण किए जाने तक भी अभी किसी प्रकार की नाले की सफाई नहीं हुई।
महाकाल न्यूज़ इंडिया के रिपोर्ट:-
धार संपादक आचार्य विनीत कानूनगो।
व्हाट,मो,न,09826762293,09926062293,
Vinitkarungo@gmail.com
Comments
Post a Comment