Posts

Showing posts with the label महाकाल न्यूज इंडिया की रिपोर्ट

मध्य प्रदेश भोपाल:- नरोत्तम मिश्रा ने बताई ये बात।पूज्य बापू,महात्मा गांधी जी के कहे अनुसार,उन्होंने कहा था कि अब कांग्रेस अप्रासंगिक हो चुकी है।

Image
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक बार फिर कांग्रेस पर जोरदार निशान साधा है, ओर भी वह बोले कि कांग्रेस के पास मोदी और शाह के मुकाबले में कोई और नेता नहीं है, खुद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने आज़ादी के आंदोलन के बाद कहा था कि अब कांग्रेस अप्रासंगिक हो चुकी है. अब उनके सारे सहयोगी दल कहते हैं कांग्रेस और उसका नेतृत्व अप्रसंगीत हो चुके है। कुछ समय पहले नरोत्तम मिश्रा ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह इन दोनों पर भी निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि मध्य प्रदेश में दिग्विजय सिंह और कमलनाथ जी की सरकार सबसे भ्रष्ट थी. कई रिपोर्टों के माध्यम से यह बात सुनने को मिली है।कुछ जिलों में नक्सलियों के प्रभाव के बारे में बात कहते हुवे।भी कहा कि हमारे कार्यकाल के दौरान नक्सल वाद गतिविधियों में काफी हदतक हद तक कमी कमी आई है।

बैंक खाताधारक ध्यान दें! RBI के इन दो फैसलों का आप पर पड़ रहा सीधा असर,

Image
बैंक खाताधारकों के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने हाल में दो बड़े फैसले लिए हैं। इन दोनों ही फैसलों का आप पर सीधा असर पड़ा रहा है। आरबीआई ने नए साल से कॉन्टैक्टलेस डेबिट-क्रेडिट कार्ड और यूपीआई से बिना पिन ट्रांजेक्शन की लिमिट को 2 हजार रुपये से 5 हजार रुपये कर दिया है। इसके साथ ही ग्राहकों को रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट सिस्टम यानि आरटीजीएस में भी बदलाव किय है। आरबीआई ने डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए आरटीजीएस सर्विस को 24 घंटे के लिए उपलब्ध करवाने का फैसला लिया है। आरबीआई ने इस फैसले को 14 दिसंबर से ही लागू करने का फैसला किया है। इन दोनों ही फैसलों से ग्राहकों को बड़ी राहत मिली है। सबसे पहले ट्रांजेक्शन लिमिट को बढ़ाने के फैसले पर बात करें तो यह व्यवस्था नए साल पर लागू होगी। आरबीआई ने कहा है कि कॉन्टैक्टलेस ट्रांजेक्शन (बिना पिन नंबर) की बढ़ाई गई लिमिट का फायदा एक जनवरी से ही ग्राहकों को मिलने लगेगा।

उपचुनाव की जीत के बाद पहली बार प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से मिलेंगे सी एम शिवराज जी, कोरोना तैयारियों की उन्हें दी जानकारी।

Image
उपचुनाव में जीत के बाद पहली बार पीएम से मिलेंगे सीएम शिवराज, कोरोना तैयारियों की देंगे जानकारी आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिए तैयार किए गए रोड मैप की जानकारी देंगे। भोपाल. मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा की जीत के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वो पीएम मोदी को प्रदेश में कोरोना की तैयारियों और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिए तैयार किए गए रोड मैप की जानकारी देंगे। म,प्र, में जो तैयारियों की जा रही है,की देंगे जानकारी मुख्यमंत्री मंगलवार को प्रधानमंत्री से अपनी  मुलाकात करेंगे,ओर इस दौरान आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश योजना के तैयार किए जा रही रोडमैप की जानकारी देंगे। मुख्यमंत्री किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के अलावा म,प्र, में कोरोना की मौजूदा स्थिति और इससे निपटने के लिए तैयारियों को भी प्रधानमंत्री को बताएंगे कराएंगे। सिंधिया के साथ दिल्ली रवाना हुवे , मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच सोमवार को 10 मिनट की मुलाकात हुई। उसके बाद दोनों लोग केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की

78 लाख पात्र लोग चिन्हित, इनके खाते में आएंगे हर साल 4 हजार रुपए, इन्हें मिलेगा लाभ

Image
सीएम श्री शिवराज सिंह जी ने कहा- छोटे किसानों के लिए बड़ी राहत है योजना। भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत प्रदेश के 78 लाख 51 हजार 424 किसानों को चिन्हित किया गया है, जिन्हें योजना का लाभ दिया जाएगा। इनमें से 12 लाख 45 हजार 278 हितग्राहियों को प्रथम किश्त की राशि का भुगतान कर दिया गया है तथा शेष को लाभ दिए जाने की प्रक्रिया जारी है। योजना के अंतर्गत प्रति वर्ष केन्द्र सरकार द्वारा दिए जाने वाली 6 हजार रूपए की राशि के अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा 4 हजार की राशि दी जाती है। इस प्रकार किसान को कुल 10 हजार रूपये मिलते हैं। यह छोटे किसानों के लिए बड़ी राहत है। कोई भी पात्र किसान न छूटे, मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाए कि योजना का लाभ लेने से कोई पात्र किसान वंचित न रहे।, योजना का लाभ ऐसे किसानों को दिया जा रहा है जो खेती कर रहे हैं तथा इनकम टैक्स प्रदाता नहीं है। यदि ऐसा कोई किसान रह गया हो तो उसका नाम तुरंत जोड़ा जाए। सर्वाधिक किसान जबलपुर संभाग में योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने वाले सर्वाधिक किसान ज