Posts

Showing posts with the label दिल्ली किसान आंदोलन

दिल्ली:-शनिवार 30जनवरी2021भाकियू, बॉर्डर पर किसानों ने और अधिक प्रदर्शन तेज किया, समर्थन में और अधिक एकत्रित होने लगे किसान।ओर आज किसानों ने उपवास भी रखा।महाकांल न्यूज इंडिया, के संपादक :-आचार्य विनीत कानूनगो की रिपोर्ट:-

Image
भाकियू ने गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन तेज किया, समर्थन में और किसान फिर एकत्रित होने लगे।  गाजीपुर बॉर्डर पर शनिवार को दिखने लगी किसानों की संख्या।  गाजियाबाद से दिल्ली को जोड़ने वाले दिल्ली-मेरठ राजमार्ग पर गाजीपुर के पास प्रदर्शन कर रहे, किसानों की संख्या में वृद्धि होते दिखाई दी है।   केंद्र सरकार के तीन कृषि बिल कानूनों के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन "(भाकियू)' के नेतृत्व में चल रहा प्रदर्शन,में बुधवार को प्रदर्शन कारियों का जमावड़ा काम कम हो गया था। साथ ही फिर से मुजफ्फरनगर में किसानों के द्वारा महापंचायत की गई और उस के बाद किसानों की फिर बढ़ने लगी संख्या  फिर प्रदर्शनकारी किसान गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन में एकत्रित होने लगे। साथ ही हरियाणा जिले और राजस्थान जिले  के किसान  भी आंदोलन में  शामिल होने के लिए यहां पहुंच गए है। साथ ही भाकियू के मेरठ जिले के अध्यक्ष पवन खटाना ने कहा, ‘ हमारा आंदोलन मजबूत था और ओर भी मजबूत हो गया है। आंदोलन कर रहे, राकेश टिकैत के साथ प्रदर्शन स्थल पर साथ निभा रहे खटाना बोले की, ‘कृषि कानूनों को वापस लेने की किसानों की मांग को लेकर हो रह

दिल्ली 26 जनवरी किसान आंदोलन की रिपोर्ट:-mahakal news india✍️Sampadak:-aachary vinit kanungo🙏गाजीपुर बॉर्डर पर "(vi, am, Sinha)' मुखिया राष्ट्रीय किसान आंदोलन संगठन और "(dilli)'नोएडा स्थित चिल्ला बॉर्डर पर धरना दे रहे समस्त "(भानू गुट)' के किसान शामिल हैं।

Image
दिल्ली में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस वाले रोज आंदोलन कारी किसानों ने ट्रैक्टर रैली के चलते उग्र रूप को धारण कर लिया और एक हिसात्मक रूप लेलिया। इसका असर दूसरे  किसान संगठनों पर भी पड़ा है। अब किसान संगठन में भी बड़ी फूट देखने को मिल रही है। तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर अड़े आंदोलन कर रहे किसानो के द्वारा संगठनों के दो गुट ने धरना प्रदर्शन करने का फैसला किया है। जिसमें गाजीपुर बॉर्डर पर "(वी,एम सिंह)' मुखिया राष्ट्रीय किसान आंदोलन संगठन और दिल्ली-नोएडा स्थित चिल्ला बॉर्डर पर धरना चला रहे, "(भानू गुट)' शामिल हैं। दोनों संगठनों ने"(दिल्ली)' लाल किले परेड मैदान पर दूसरे समाज विशेष का ध्वज फहरा दिया था,उस का भी कड़ा विरोध किया गया है। वहीं किसान किसान नेता "(वी,एम, सिंह)'ने कहा कि जो भी वाक्य  कल "(दिल्ली)' हुआ वह ठीक नहीं था।  उनका यह भी कहना है कि जिन्होंने किसानों के नाम पर आंदोलन को बदनाम करने की ऐसी हरकत की है,उन सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। इधर खरखौदा ट्रैक्टर परेड की जगह लालकिले पर अन्य तिरंगे