(मध्य प्रदेश धार)पुलिस थाना कोतवाली द्वारा त्वरीत कार्यवाही करते हुए एनसीआरपी पोर्टल हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर की गई शिकायत के माध्यम से आवेदक की फ्रोड की गई राशि मे से होल्ड राशि चार लाख बहत्तर हजार(4,72000) रुपये दिलवाए गए ।_*【महाकाल न्यूज इंडिया】*__*✍🏻के प्रधान सपादक व संचालक ओर भारतीय पत्रकार सुरक्षा परिषद सम्पुरण मध्य-प्रदेश युवा प्रदेश प्रभारी👇🏿*__*【हिन्दु आचार्य विनीत कानूनगो जी】 की रिपोर्ट :-*__*【 महाकाल न्यूज इंडिया】पर आप भी हमे अपने गाव जिले तहसील की खबरे भेज सकते हे।*__*हमार न्यूज चैनल महाकाल न्यूज इंडिया पर उस का प्रसारण करेगे।*_ _*आप हमारे व्हाट मो,न,:-*__👇🏿 09826762293,*__*09926062293,*__*ओर हमारे ईमेल,*_vinitkanungo@gmail.com,💁🏻♂️mahakalnewsindia@gmail.com _*पर जो भी हमे मेल कर सकते।उस पर भेज सकते हे।*__*हमारे न्युज चैनल को आप ससक्राइब भी करे लाइक भी करे ओर शेयर भी करे।*_
⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡
(मध्य प्रदेश धार)
पुलिस थाना कोतवाली द्वारा त्वरीत कार्यवाही करते हुए एनसीआरपी पोर्टल हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर की गई शिकायत के माध्यम से आवेदक की फ्रोड की गई राशि मे से होल्ड राशि चार लाख बहत्तर हजार(4,72000) रुपये दिलवाए गए ।
पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक धार श्री मयंक अवस्थी के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार श्री विजय डावर के मार्गदर्शन मे जिले के सभी एसडीओपी/सीएसपी, थाना प्रभारियो एवं सायबर शाखा धार द्वारा सायबर अपराध को रोकने हेतु स्कूल, काँलेज, सार्वजनिक स्थानो एवं ग्रामिण स्थानो पर सायबर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहै है ।
इसी क्रम मे नगर पुलिस अधीक्षक धार श्री सुजावल जग्गा(भापुसे) के कुशल मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी कोतवाली श्री दिपक सिंह चौहान के नेतृत्व मे पुलिस थाना कोतवाली टीम द्वारा समय-समय पर कई जगह सायबर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए गए है ।
फलस्वरुप जनता मे जागरुकता आई है और फिर भी सायबर फ्राँड होने पर लोगो द्वारा तत्काल अपने मोबाईल फोन द्वारा हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर या थाने पर आकर एनसीआरपी पोर्टल 1930 पर आँनलाईन रिपोर्ट दर्ज करवाई जा रही है जिस पर पुलिस थाना कोतवाली टीम दवारा तत्काल रिपोर्ट दर्ज कर पीडित के रुपये फ्रोड के बैंक मे होल्ड करवाकर वापस कोर्ट आदेश के माध्यम से दिलवाए जा रहै है ।
इसी तारतम्य मे दिनांक 02.12.2025 को फरियादी जावेद पिता जहीर निवासी राजेन्द्र मार्ग धार ने थाने पर आकर बताया कि मै पूर्व में सउदी में काम करता था और जो रुपये मैने मेहनत से कमाए है उनसे धार मे ही कुछ विजनेस करना चाहता था तो एक परिचित के माध्यम से मैने एक निजी कम्पनी मे पाँच लाख सात हजार (5,07000) रुपये इन्वेस्ट किये । कम्पनी के बताए अनुसार मैने काम शुरु किया और किताबों को स्केन करके पीडीएफ में तैयार कर वापस कंपनी के हेड आँफिस भेजता था ।कुछ दिन बाद मुझे पता चला कि कंपनी बंद हो गयी है और कंपनी से सम्बन्धीत अधिकारी जो मुझे बताए गए थे कंपनी के डायरेक्टर,फायनेंस मैनेजर, कंपनी के आँफिस के सीओ,स्टेट हेड सभी के मोबाईल नंबर भी बंद आने लगे तब मुझे पता चला कि मेरे साथ फ्राँड हो गया है जो पीडित की शिकायत पर त्वरीत कार्यवाही करते हुए कोतवाली पुलिस टीम द्वार तत्काल एनसीआरपी पोर्टल 1930 पर शिकायत नंबर 32112250039825/27 दर्ज कर फ्राँड के अकाउंट की जानकारी निकाली गई एवं जिन अकाउंट मे राशि गई उन अकाउंटो मे कुल चार लाख बहत्तर हजार(4,72000) रुपये की राशि होल्ड करवाई गई बाद कोर्ट आदेश के माध्यम से होल्ड की गई राशि पीडित जावेद निवासी राजेन्द्र मार्ग धार को दिलवाई गए ।
उक्त कार्यवाही से प्रसन्न होकर फरियादी के द्वारा थाना उपस्थित होकर थाना प्रभारी श्री दीपक सिंह चैहान एवं एनसीआरपी पोर्टल 1930 पर कार्य कर रहे आर. 137 राममूर्ति रावत का सम्मान किया गया।
उक्त कार्यवाही मे --- थाना प्रभारी कोतवाली श्री दीपक सिंह चौहान, आर. 137 राममूर्ति रावत व धार सायबर सेल टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
_*【महाकाल न्यूज इंडिया】*_
_*✍🏻के प्रधान सपादक व संचालक ओर भारतीय पत्रकार सुरक्षा परिषद सम्पुरण मध्य-प्रदेश युवा प्रदेश प्रभारी👇🏿*_
_*【हिन्दु आचार्य विनीत कानूनगो जी】 की रिपोर्ट :-*_
_*【 महाकाल न्यूज इंडिया】पर आप भी हमे अपने गाव जिले तहसील की खबरे भेज सकते हे।*_
_*हमार न्यूज चैनल महाकाल न्यूज इंडिया पर उस का प्रसारण करेगे।*_
_*आप हमारे व्हाट मो,न,:-*_
_👇🏿 09826762293,*_
_*09926062293,*_
_*ओर हमारे ईमेल,*_
vinitkanungo@gmail.com,💁🏻♂️mahakalnewsindia@gmail.com
_*पर जो भी हमे मेल कर सकते।उस पर भेज सकते हे।*_
_*हमारे न्युज चैनल को आप ससक्राइब भी करे लाइक भी करे ओर शेयर भी करे।*_
Comments
Post a Comment