ॐ आज़ाद प्रदेश प्रवक्ता, अखिल भारत हिन्दू महासभा के द्वार यह रिपोर्ट हमे भेजी गई। *(मध्य प्रदेश बुरहानपुर) शिव लिंग तोड़ने वाले दोनों आरोपियों पर NSA लगाने और दोनों के घर को तोड़ने के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव जी से माँग की गई है अखिल भारत हिन्दू महासभा जिला बुरहानपुर टीम द्वारा. (मध्य प्रदेश बुरहानपुर) बुरहानपुर जिले के लालबाग थाना क्षेत्र के विरोदा गांव में दो जेहादी मानसिकता वाले व्यक्तियों ने महादेव मंदिर में शिव लिंग को पुरा खंडित कर दिया है जिसके लिए आज अखिल भारत हिन्दू महासभा की बुरहानपुर जिला टीम उस मंदिर पर जाकर यथा स्थिति देखी. आखिर कब तक ग्राम विरोदा में ये शरारती मानसिकता के लोग शरारत करेंगे अब इनके खिलाफ कठोर कदम शासन एवं प्रशासन को उठाना पड़ेगा. मुख्यमंत्री मोहन यादव जी से मांग की गई है इन आरोपियों पर NSA लगाकर इनके मकान को तुरंत तोड़ा जाए. ग्राम विरोदा में ये पहला मामला नहीं है वहाँ के कुछ लोग लगातार जानबूझकर ऐसी हरकतें करते है इसलिए वहाँ पर एक पुलिस चौकी की भी माँग की गई है जिससे हमेंशा वहाँ शांति बनी रहें. दोनों आरोपियों को तुरंत ...
✒️✒️✒️✒️✒️✒️ आज दिनांक 4 दिसम्बर 2025 को राष्ट्रीय युवा वाहिनी नेशनल वोलेंटियर भाजपा मध्य प्रदेश की प्रदेश कमेटी की मीटिंग हुई जिसमे उपस्थित रहे 1. प्रदेश अध्यक्ष विजय श्रीवास्तव 2. प्रदेश प्रभारी चंद्र मोहन जी श्रीवास्तव 3. हरजीत जी होड़ा 4. प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र जी राजपूत 5. खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर जी शेखावत 6. महिला मोर्चा से संतोष मैडम 7. दीपा गोगले मैडम 8. प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री विनीत जी कानून गो इस मीटिंग का उद्देश्य संगठन मे विस्तार करना था जिससे संगठन को आगे बढ़ाने मे मजबूती मिले महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सम्मानीय संतोष गौड़ मैडम को चुना गया महिला प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सम्मानीय दीपा गोगले मैडम को चुना गया एवं प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सम्मानीय श्री हरजीत सिंह जी होड़ा को चुना गया यह नियुक्तियां कमेटी के सभी सदस्यों की सहमति से हुई नवनियुक्त पदाधिकारियों को बहुत बहुत शुभकामनाएं जय हिंद🙋 ✨✨✨✨✨✨ Today, on December 4, 2025, the State Committee of the Rashtriya Yuva Vahini (Natio...
⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡ (मध्य प्रदेश धार) पुलिस थाना कोतवाली द्वारा त्वरीत कार्यवाही करते हुए एनसीआरपी पोर्टल हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर की गई शिकायत के माध्यम से आवेदक की फ्रोड की गई राशि मे से होल्ड राशि चार लाख बहत्तर हजार(4,72000) रुपये दिलवाए गए । पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक धार श्री मयंक अवस्थी के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार श्री विजय डावर के मार्गदर्शन मे जिले के सभी एसडीओपी/सीएसपी, थाना प्रभारियो एवं सायबर शाखा धार द्वारा सायबर अपराध को रोकने हेतु स्कूल, काँलेज, सार्वजनिक स्थानो एवं ग्रामिण स्थानो पर सायबर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहै है । इसी क्रम मे नगर पुलिस अधीक्षक धार श्री सुजावल जग्गा(भापुसे) के कुशल मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी कोतवाली श्री दिपक सिंह चौहान के नेतृत्व मे पुलिस थाना कोतवाली टीम द्वारा समय-समय पर कई जगह सायबर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए गए है । फलस्वरुप जनता मे जागरुकता आई है और फिर भी सायबर फ्राँड होने पर लोगो द्वारा तत्काल अपने मोबाईल फोन द्वारा हेल्पलाईन नम्बर 1930...
Comments
Post a Comment