जिला जनसंपर्क कार्यालय, धारमध्यप्रदेश शासनसमाचार District Public Relations Office, Dhar Madhya Pradesh government news
प्रेक्षक श्री वर्मा ने किया जिला पंचायत तथा जनपद पंचायत के नाम निर्देशन का अवलोकन धार 6 जून 2022/ राज्य निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक श्री अशोक कुमार वर्मा द्वारा आज जिला पंचायत के नाम निर्देशन का अवलोकन किया गया। साथ ही जनपद पंचायत धार के निर्वाचन हेतु जमा किए जा रहे नामनिर्देशन कार्रवाई का अवलोकन भी किया गया। उसके पश्चात विकासखंड तिरला के ब्लॉक मुख्यालय पर पहुंचकर नामनिर्देशन समाप्ति समय दोपहर 3:00 बजे पहुंचे और रिटर्निंग ऑफिसर श्री प्रेमनारायण परमार, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर श्री प्रकाश परिहार तथा जनपद सीईओ सुश्री राधा डावर से नामनिर्देशन के संबंध में की गई कार्यवाही की चर्चा की तथा निर्धारित समय 3:00 बजे नाम निर्देशन हेतु शेष आवेदन जमा करने वाले अभ्यर्थियों के आवेदन की संख्या पूछी गई। रिटर्निग आफिसर द्वारा द्वारा बताया गया कि दस आवेदन पत्र जमा होने से शेष रहे थे, जो आयोग के निर्देशानुसार टोकन वितरण कर सम्बन्धितो को कैम्पस अंदर लेकर गेट बंद करा दिया गया एवं उनके फॉर्म प्राप्त किए जा रहे है। इसके पश्चात प्रेक्षक श्री वर्मा तिरला से नालछा ब्लाक पहुंचे जहां सहायक रिटर्निंग ऑफ