दिल्ली 26 जनवरी किसान आंदोलन की रिपोर्ट:-mahakal news india✍️Sampadak:-aachary vinit kanungo🙏गाजीपुर बॉर्डर पर "(vi, am, Sinha)' मुखिया राष्ट्रीय किसान आंदोलन संगठन और "(dilli)'नोएडा स्थित चिल्ला बॉर्डर पर धरना दे रहे समस्त "(भानू गुट)' के किसान शामिल हैं।
उग्र रूप को धारण कर लिया और एक हिसात्मक रूप लेलिया।
इसका असर दूसरे किसान संगठनों पर भी पड़ा है।
अब किसान संगठन में भी बड़ी फूट देखने को मिल रही है। तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर अड़े आंदोलन कर रहे किसानो के द्वारा संगठनों के दो गुट ने धरना प्रदर्शन करने का फैसला किया है। जिसमें गाजीपुर बॉर्डर पर "(वी,एम सिंह)' मुखिया राष्ट्रीय किसान आंदोलन संगठन और दिल्ली-नोएडा स्थित चिल्ला बॉर्डर पर धरना चला रहे, "(भानू गुट)' शामिल हैं। दोनों संगठनों ने"(दिल्ली)' लाल किले परेड मैदान पर दूसरे समाज विशेष का ध्वज फहरा दिया था,उस का भी कड़ा विरोध किया गया है। वहीं किसान किसान नेता "(वी,एम, सिंह)'ने कहा कि जो भी वाक्य कल "(दिल्ली)' हुआ वह ठीक नहीं था। उनका यह भी कहना है कि जिन्होंने किसानों के नाम पर आंदोलन को बदनाम करने की ऐसी हरकत की है,उन सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। इधर खरखौदा ट्रैक्टर परेड की जगह लालकिले पर अन्य तिरंगे झंडे की जगह अन्य झंडा फहराने के बाद दहिया खाप के प्रधान "(सुरेंद्र)' दहिया ने तत्काल सर्वखाप की पंचायत बुलाई। उन्होंने नैतिक समर्थन पर विचार विमर्श करने की बात रखी है।
Comments
Post a Comment