बैंक खाताधारक ध्यान दें! RBI के इन दो फैसलों का आप पर पड़ रहा सीधा असर,
बैंक खाताधारकों के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने हाल में दो बड़े फैसले लिए हैं। इन दोनों ही फैसलों का आप पर सीधा असर पड़ा रहा है। आरबीआई ने नए साल से कॉन्टैक्टलेस डेबिट-क्रेडिट कार्ड और यूपीआई से बिना पिन ट्रांजेक्शन की लिमिट को 2 हजार रुपये से 5 हजार रुपये कर दिया है।
इसके साथ ही ग्राहकों को रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट सिस्टम यानि आरटीजीएस में भी बदलाव किय है। आरबीआई ने डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए आरटीजीएस सर्विस को 24 घंटे के लिए उपलब्ध करवाने का फैसला लिया है। आरबीआई ने इस फैसले को 14 दिसंबर से ही लागू करने का फैसला किया है।
Comments
Post a Comment