महालकाल न्यूज इंडिया के संपादक आचार्य विनीत कानूनगो की रिपोर्ट,श्री चित्रगुप्त धाम (धर्मराज मंदिर) अंकपात, उज्जैन, कायस्थ समाज का प्रथम तीर्थेस्थल है।उज्जैन अंकपात मंदिर की त्रैवार्षिक कार्यकारिणी पदाधिकारियों का गठन सम्पन्न हुवा।
श्री चित्रगुप्त धर्मराज मंदिर उज्जैन अंकपात मंदिर जो कि कायस्थों का प्रथम तीर्थ स्थल,भी है।वहां का कार्य कार्यकारणी गठन हुवा,
श्री चित्रगुप्त धाम धर्मराज मंदिर अंकपात उज्जैन के संरक्षक आदरणीय श्री कृष्णमंगलसिंह कुलश्रेष्ठजी के सानिध्य में मुख्य अतिथि अध्यक्ष श्री आनंदमोहन माथुर साहब की अध्यक्षता में भारतीय ज्ञानपीठ,लोक संपर्क कार्यालय में त्रैवार्षिक कार्यकारिणी पदाधिकारियों का परंपरानुसार सर्वानुमति से श्री अमित श्रीवास्तव, कार्यकारी अध्यक्ष,श्री चंद्रमोहन श्रीवास्तव,प्रबंध न्यासी एवं श्री मंगेश श्रीवास्तव मिडिया प्रभारी पद पर मनोनित किए गए । इस अवसर पर सदन में उपस्थित सर्वश्री पूर्व पदनिवृत्त कार्यकारी अध्यक्ष निरंजनप्रसाद श्रीवास्तव,पूर्व प्रबंधन्यासी दिनेश श्रीवास्तव,सुरेन्द्र भटनागरजी, संदीप कुलश्रेष्ठ,रत्नेश श्रीवास्तव इंदौर, प्रेमलता श्रीवास्तव, युधिष्ठिर कुलश्रेष्ठ, डॉ सुनीता श्रीवास्तव, अमित सक्सेना,भारत सक्सेना, निखिलेश खरे,अनुपमा श्रीवास्तव,युधिष्ठिर कुलश्रेष्ठ, नरेश श्रीवास्तव,सोनू श्रीवास्तव,वकील देवेन्द्र श्रीवास्तव,अमित श्रीवास्तव, पल्लवी श्रीवास्तव इत्यादि उपस्थित चित्रांश बंधुओं द्वारा मनोनीत पदाधिकारियों को हारफूल पहनाकर शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी गई । नवनियुक्त पदाधिकारी अमित श्रीवास्तव, चंद्रमोहन श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से मंच उद्बबोधन में बताया गया है कि सिहंस्थ 2028 को दृष्टिगत रखते हुए श्री चित्रगुप्त धाम अंकपात,उज्जैन के विकास कार्य सभी चित्रांश बंधुओं को साथ लेकर आदरणीय श्रीकृष्ण मंगलसिंह कुलश्रेष्ठजी,श्री आनंद मोहन माथुर साहब के मार्गदर्शन में करेंगे । कार्यक्रम का संचालन कार्यालय मंत्री श्री सतीश श्रीवास्तव और पत्रकार श्री दिनेश श्रीवास्तव द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
Comments
Post a Comment