धार किसान आंदोलन, खलघाट में हाईवे पर जाम करने जुटे सैकड़ों किसान छैगांव माखन में भी किसानों ने चक्का जाम किया। उसके बाद किसानों ने कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा।
केंद्र सरकार के कृषि कानून तीनों बिल के खिलाफ भारतीय किसान संघ ने खलघाट जिला धार टोल बूथ पर भी धरना प्रदर्शन किया मंगलवार दोपहर करीब 12:00 बजे धरना प्रदर्श शुरू हुआ।
धरना प्रदर्शन के लिए किसानों ने खुद की ट्राली पर मंच बनाया और उस पर सभा शुरू की करीब आधा घंटे तक हाइवे पर चक्का जाम का प्रदर्शन किया गया उस दौरान धार कलेक्टर आलोक सिंह पहुंचे ,और किसानों ने ज्ञापन सोपा इसी प्रकार छेगांव माखन में भी प्रदर्शन धरना फ्लावर रहा यहां किसान अधिक संख्या में जुटे ही नहीं, कुछ किसानों ने धरने के बाद खंडवा कलेक्टर अजय त्रिवेदी को ज्ञापन भी सौंपा, प्रदर्शन के दौरान जो किसान बैलगाड़ी में अपना कपास लेकर पहुंचे थे, वही ट्राली के मंच पर जो पदाधिकारी बैठे थे, किसानों ने सभी प्रकार की फसलों के लिए समर्थन मूल्य लागू करने की मांग उठाई उठाई है किसानों ने चेतावनी भी दी कि आज तो सिर्फ धरना आंदोलन किया जा रहा है यदि मांग नहीं मानी गई तो आंदोलन को पूरे मालवा निमाड़ सभी जिलों में शुरू किया जा सकता है, प्रांतीय अध्यक्ष कमल अंजना उपाध्यक्ष दयाराम पाटीदार प्रांतीय सदस्य मोहन पाटीदार और खरगोन वरिष्ठ कार वाहक हिम्मत सिंह सिसोदिया खरगोन के ही सदाशिव पाटीदार धार जिला मनावर तहसील से गोपाल वर्मा राजेंद्र पाटीदार आदि ने बारी बारी से अपनी बात रखी खरगोन के युवा किसान गोपाल पाटीदार ने अपने भाषण में कहां डॉक्टर का बेटा डॉक्टर बनता है व्यापारी के बेटे व्यापारी और किसान अपने बेटे को इसलिए किसान नहीं बनने देता है,क्यो की वर्षों से किसान हमेशा उपेक्षा का कहीं ना कहीं शिकार बनता है। ओर दिल्ली में जो किसान आंदोलन में बैठे हैं हम उनका समर्थन करते हैं क्योंकि वह भी हमारे भाई हैं, वहां 20 दिन से बैठे हुए किसान अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं और साथ ही किसानों का कहना है, कि सभी फसलें हमारी समर्थन मूल्य पर बीके यही मांग को लेकर जिला धार खलघाट और अन्य जगह पर किसानों ने चक्का जाम किया था।
Comments
Post a Comment