【उज्जैन मध्य प्रदेश】 【महाकाल न्यूज इंडिया】 के प्रधान संपादक व संचालक,और भारतीय पत्रकार सुरक्षा परिषद दिल्ली से मध्य प्रदेश,के युवा प्रदेश प्रभारी 【हिन्दू आचार्य विनीत कानूनगो 】की रिपोर्ट:- प्रथम पोस्टिंग से लौटे उज्जैन के अग्निवीर सैनिक नरेंद्र सिंह परमार का सम्मान जोर शोर से किया गया।महाकाल न्यूज इंडिया को उज्जैन के श्री शंकर सक्सेना ने दी।*【Ujjain Madhya Pradesh】*Report of 【Mahakal News India】's editor-in-chief and director, and Indian Journalist Security Council Delhi to Madhya Pradesh's youth state in-charge 【Hindu Acharya Vineet Kanungo】:- Ujjain's Agniveer soldier Narendra Singh Parmar, who returned from his first posting, was honored with much fanfare.Given to Mahakal News India by Ujjain's Mr. Shankar Saxena.
2) *【उज्जैन मध्य प्रदेश】* 【उज्जैन】 प्रथम पोस्टिंग से लौटे उज्जैन के अग्निवीर सैनिक नरेंद्र सिंह परमार का सम्मान उज्जैन। पठानकोट में प्रथम पोस्टिंग से लौटे उज्जैन के अग्निवीर सैनिक नरेंद्र सिंह परमार एवं उनके पिता कन्हैयालाल परमार का सम्मान आगर रोड नाका 5 नंबर पर हार फूल, दुपट्टा पहनाकर ढोल ढमाके से एवं शॉल पहनाकर किया गया। साथ ही वार्ड नंबर 5 के अध्यक्ष मंगेश श्रीवास्तव एवं हरिओम सक्सेना का स्वागत एवं सम्मान भी किया गया। इस दौरान इंदिरा नगर वार्ड 5 के अध्यक्ष मंगेश श्रीवास्तव ने कहा कि अग्निवीर सैनिक की मां के चरणों में शत शत नमन, जिन्होंने ऐसा वीर पुत्र अपनी कोख से पैदा किया। जो आज भारत माता की सेवा में जा रहा है। वहीं वीर सैनिक नरेंद्रसिंह परमार ने भारत माता के उद्घोष के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि अग्निवीर योजना भारत सरकार की बहुत अच्छी योजना है, जिन्होंने यह भ्रम फैलाया था कि अग्निवीर सैनिक नहीं है यह सब एक भ्रम है। इस दौरान बाबूलाल गहलोत, शंकर सक्सेना, सोनू सक्सेना, मोनू सक्सेना, मोहित सक्सेना, गुलाबजी, बबलू बुंदेला, किशोर पांचाल, अनिल राठौड़, रामस्वरूप गोस्वामी...