भोपाल म,प्र,मुख्यमंत्री शिवराज सही ने दी मंजूरी "(शादी समारोह)" लेकिन साथ में एक चेतावनी भी दी है, उन्होंने की सिर्फ 10 से ज्यादा लोगशादी समारोह में नही शामिल हो।वार्ना नियमो का पालन नही करने वालो पर कड़ी करवाई भी होगी।
;म,प्र,मुख्यमंत्री शिवराज सही ने अधिकारियों को एक आदेश पारित किया है।की शादी ब्याव में शिर्फ़ 10 से ज्यादा सदस्य शामिल नही होव ओर इस से ज्यादा लोगो की अनुमति नही प्रदान करे।भोपाल म,प्र,में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के वजह से ओर कोरोना के प्रति दिन मरीजो के केस भर्ती हो रहे है।इस कारण जानता में भय का माहौल देखने को मिल रहा है।साथ ही कई व्यक्तियों की मोते भी हो रही है।ओर साथ ही सम्पूर्ण प्रदेश में नाइट कर्फ्यू भी चल रहा है।ओर प्रदेश में कई प्रकार की पाबंदिया भी लगी हुई,है।साथ ही खबर मिली है कि जिन के शादिया पहले से तैय है,उन्हें ही मंजूरी दीगई है।और पदेश मंत्री शिव राज चौहान,ने समस्त आला अधिकारी यो को एक निर्देश भी दिया है,की शादिव्याह में शिर्फ़ 10 से ज्यादा लोगो शामिल ना हो और इस से ज्यादा की अनुमति नही प्रदान की जाये।साथ ही कुछ जिलों में जैसे इंदौर, ओर भोपाल व अन्य जिलों में 30 अप्रेल तक के लिये, सम्पूर्ण रोक लगाई गई थी,प्रदेश मुख्य मंत्री श्री सही ने हाल की एक मीटिंग,में आला अधिकारियों को शादी ब्याव,से संबंधित यह निर्देश दिये है।मध्य प्रदेश में कोरोना की रफ्तार काम नही हो रही है।प्रति दिन कोरोना से मोटो का सिलसिला अभी भी जारी है,रविवार के दिन 116व117,हुई है।सभी शवो का अंतिम संस्कार कोविद प्रोटोकॉल के तहत अंतिम सांस कार हुवा,भदभदा के विश्राम घाट में 67शव ओर सुभाषनगर विश्राम घाट में 38 शवो का अंतिम सांसकर किया गया,झदा कब्रिस्थान में 12 सवो को दफनाया गया।वही सरकारी आकड़ो में शिर्फ़ 3 मोते बताए गई है।शनिवार को भी 155 शवो का कोरोना प्रोटोकाल से ही उन शवो का अंतिम संस्कार हुवा था,मुख्य चिकित्सक ओर स्वास्थ अधिकारी भोपाल ने बताया कि आज तक 1204 लोगो कोरोना की बीमारी से स्वस्थ भी हुवे है।जबकि,1824 लोगो की रिपोर्ट कोरोना संक्रमण रिपोर्ट पॉजिटिव भी आई है।वही भोपाल में रविवार को तकरीबन 6200 सेम्पल जांच के लिये भेजे थे,कोरोना संक्रमित 3 व्यक्ति की वही मोत भी हो गई।💁♂️आप हमारे यूट्यूब चैनल पर भी देश दुनिया की लेटेस्ट खबरे व समाचार वीडियो,देख सकते है,हमारे चेनल को आप लाइक व शेयर भी जरूर करे ओर साथ ही बेल आइकोन के बटन को भी प्रेस करे जिस से आप को हमारी खबरे का नोटिफिकेशन सब से पहले प्राप्त हो सके।जिस से आप सबसे चले हमारी न्यूज प्राप्त हो ससके।✍🏿🙏🏾https://youtu.be/SB49zxG95OA
Comments
Post a Comment