⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡ (मध्य प्रदेश धार) पुलिस थाना कोतवाली द्वारा त्वरीत कार्यवाही करते हुए एनसीआरपी पोर्टल हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर की गई शिकायत के माध्यम से आवेदक की फ्रोड की गई राशि मे से होल्ड राशि चार लाख बहत्तर हजार(4,72000) रुपये दिलवाए गए । पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक धार श्री मयंक अवस्थी के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार श्री विजय डावर के मार्गदर्शन मे जिले के सभी एसडीओपी/सीएसपी, थाना प्रभारियो एवं सायबर शाखा धार द्वारा सायबर अपराध को रोकने हेतु स्कूल, काँलेज, सार्वजनिक स्थानो एवं ग्रामिण स्थानो पर सायबर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहै है । इसी क्रम मे नगर पुलिस अधीक्षक धार श्री सुजावल जग्गा(भापुसे) के कुशल मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी कोतवाली श्री दिपक सिंह चौहान के नेतृत्व मे पुलिस थाना कोतवाली टीम द्वारा समय-समय पर कई जगह सायबर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए गए है । फलस्वरुप जनता मे जागरुकता आई है और फिर भी सायबर फ्राँड होने पर लोगो द्वारा तत्काल अपने मोबाईल फोन द्वारा हेल्पलाईन नम्बर 1930...
चालू हुआ था अभी आपकी पोस्ट लिया है आपकी न्यूज़ का प्रसारण हमें बहुत पसंद आता है
ReplyDelete