*"(धार म,प्र)"आ,राजेश सुक्ला जी ने दी यह जानकारी:-**"महाकाल न्यूज इंडिया,के संपादक:-Aachary Vinit kanungo की ✒️से09826762293,**बसन्त पँचमी पर्व की तैयारी पूर्ण, 5 दिवसीय "वसन्तोत्सव' मनेगा धूमधाम से,भोजउत्सव समिति ने दिया नगर निमंत्रण, सभी हिन्दुजनो को सपरिवार भोजशाला दर्शन,हवन एवं माँ वाग्देवी की भव्य शोभायात्रा में सम्मिलित होने का किया आव्हान।**"महाकाल न्यूज इंडिया,के संपादक:-Aachary Vinit kanungo की ✒️से09826762293,**💁🏻‍♂आप भी हमे अपाने जिले शहर ग्राम,तहसील,फोटो,वीडियो के साथ,आपनी खबरे हमे भेजे हम हमारे न्यूज चैनल पर उस रिपोर्ट का प्रसारण करेंगे।**आप हमें हमारे व्हाट,मो,न,या ईमेल पर भी हमे भेज सकते है।*

आप हमारे यूट्यूब न्यूज़ चैनल पर भी यही सारे समाचार फोटो वीडियो को देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को लाइक और शेयर भी करें बेल आईकॉन बटन को प्रेस भी करें जिससे हमारी सभी खबरें आपको सबसे पहले प्राप्त हो सके। हो सके
"(धार म,प्र,)"
"( बसन्त पँचमी पर्व)" की तैयारी पूर्ण, 5 दिवसीय वसन्तोत्सव मनेगा धूमधाम से,भोजउत्सव समिति ने दिया नगर निमंत्रण, सभी हिन्दुजनो को सपरिवार भोजशाला दर्शन,हवन एवं माँ वाग्देवी की भव्य शोभायात्रा में सम्मिलित होने का किया आव्हान।
धार--भोजशाला की मुक्ति और उसके गौरव तथा माँ वाग्देवी की पुनर्स्थापना हेतु दृढ़ संकल्पित महाराजा भोज स्मृति वसन्तोत्सव समिति द्वारा महाराजा भोज द्वारा स्थापित 987 वा वसन्तोत्सव दिनाँक 16 से 20 फरवरी तक परम्परा अनुसार धूमधाम से मनाये जाने हेतु सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।कार्यक्रम से सम्बंधित विभिन्न कार्य व्यवस्थाओं की दायित्ववान कार्यकर्ताओं की टोली द्वारा कार्यक्रम की सफलता हेतु दिनरात लगी होकर मेहनत की गई है।
इस वर्ष समस्त हिन्दुजनो द्वारा 5 दिवसीय वसन्तोत्सव का पर्व मनाया जावेगा। वसन्तोत्सव के सभी कार्यक्रमों में सम्मिलित होने हेतु समिति के अशोकजी जैन,विश्वास जी पांडे,कृष्णा जी नागर, द्वारकाजी राठौड़, अरविन्द जी चौधरी, गोपालजी शर्मा,राजेशजी शुक्ला, हेमन्त दौराया, सतीशजी सोनी,द्वारकाजी अग्रवाल, पप्पुजी डामोर,ओम जी प्रजापत, चुन्नूजी, जगदीश जी राठौड, बंटीजी राठौड़, सुधीर वाजपेयी, शुभम पटेल,विक्रम लववंशी आदि कार्यकर्ताओ द्वारा नगर में हिन्दुजनो को निमंत्रण दिया गया एवं अधिकाधिक संख्या में सभी कार्यक्रमों में सपरिवार सम्मिलित होने का हिन्दू समाज से विनम्र आव्हान किया गया है।
मातृशक्ति की प्रमुख सरला पांडर,पप्पी मकवाना,चन्दा भाबर,डाली जाधव अन्य सेविकाओं द्वारा नगर की विभिन्न बस्तियों में जाकर घर घर मातृशक्ति को निमंत्रण दिया गया।
कल 16 फरवरी मंगलवार को बसंत पंचमी पर प्रातः 7 बजे विधि विधान से प्रकांड पंडितों के नेतृत्व में भोजशाला में माँ सरस्वती यज्ञ प्रारम्भ होगा जो 11 जोड़ो द्वारा दिनभर किया जावेगा तथा भोजशाला में आने वाले समस्त हिन्दुजनो द्वारा हवन में आहुति प्रदान की जावेगी, हवन की पूर्णाहुति एवं महाआरती सायं 5-30 बजे होगी।
मङ्गलमय मंगलवार होने से प्रातः 8-55 से 9-30 तक नियमित सत्याग्रह एवं आरती पूजन होगा।
सत्याग्रह पश्चात प्रातः 10 बजे उदाजीराव चौराहा ,लालबाग़ से माँ वाग्देवी की भव्य भगवा शोभायात्रा हिन्दू जनों द्वारा नगर के प्रमुख मार्गों से निकाली जाकर भोजशाला पहुँचेगी,माँ वाग्देवी की स्थापना पश्चात महाआरती होगी।दोपहर 12 -30 बजे मोतीबाग चौक ,भोजशाला प्रांगण में विशाल धर्मसभा का आयोजन होगा।धर्मसभा को श्री चतुर्भुज श्री राम मंदिर मांडव के पीठाधीश्वर एवं महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 महंत श्री डॉ नरसिंह दास महाराज जी द्वारा सम्बोधित व मार्गदर्शित किया जावेगा।
धर्मसभा पश्चात भोजशाला में 3 से 5 वर्ष तक के बालक बालिकाओं का वेदारम्भ संस्कार पंडित देवेन्द्र जी शर्मा द्वारा किया जावेगा।
वसन्तोत्सव के द्वितीय दिवस 17 फरवरी बुधवार को दोपहर 2-30 बजे भोजशाला में विशाल मातृशक्ति सम्मेलन आयोजित है।इस दिन भी मातृशक्ति द्वारा माँ वाग्देवी का पूजन,अर्चन एवं हवन भोजशाला में परम्परा अनुसार सम्पन्न किया जाता है।
बुधवार को ही रात्रि 8 बजे पांडाल में श्री बाबा खाटूश्यामजी जी का आकर्षक दरबार सजाया जाकर,लखदातार म्यूजिकल ग्रुप द्वारा विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जावेगा।भजन संध्या में प्रमुखता से श्रीमती दुर्गाजी गामड़ राजगढ़, श्री कृष्णा जी मोलवा रिगनोद एवं श्री जीवन जी पटेल सरदारपुर द्वारा आकर्षक सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी जावेंगी।
दिनाँक 18 फरवरी गुरुवार को वसन्तोत्सव के तृतीय दिवस को श्री नित्यानन्द आश्रम भक्त मंडल के भक्तो द्वारा श्री श्री 1008 महाप्रभु श्री नित्यानन्द बापजी की गुरु आरती का आयोजन रखा गया है।
वसन्तोत्सव के चतुर्थ दिवस दिनांक 19 फरवरी शुक्रवार को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जावेगा।कवि सम्मेलन में प्रमुख रूप से कमल आग्नेय दिल्ली,राकेश शर्मा बदनावर, दीपक पारिख भीलवाड़ा,राहुल शर्मा उज्जैन एवं चेतन शर्मा राजगढ़ द्वारा हास्य ओर वीर रस की शानदार कविताओं का पाठ किया जावेगा।कवि सम्मेलन के सूत्रधार धार के माटी पुत्र,राष्ट्रीय कवि श्री सन्दीपजी जी शर्मा रहेंगे।
वसन्तोत्सव के अंतिम दिवस शनिवार दिनांक 20 फरवरी को  प्रातः 10 बजे कन्या पूजन एवं कन्या भोजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
नगर के समस्त हिन्दुजन  बन्धुओ एवं मातृशक्ति से समिति निवेदन करती है कि आप सभी सपरिवार समस्त कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में पधारकर सभी कार्यक्रम को सफल बनावे।
       भोजउत्सव समिति धार
प्रतिलिपि-समस्त पत्रकार बन्धु

Comments

Popular posts from this blog

(मध्य प्रदेश बुरहानपुर)शिव लिंग तोड़ने वाले दोनों आरोपियों पर NSA लगाने और दोनों के घर को तोड़ने के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव जी से माँग की गई है अखिल भारत हिन्दू महासभा जिला बुरहानपुर टीम द्वारा.【महाकाल न्यूज इंडिया】 के प्रधान सपादक व संचालक ओर भारतीय पत्रकार सुरक्षा परिषद सम्पुरण मध्य-प्रदेश युवा प्रदेश प्रभारी 【हिन्दु आचार्य विनीत कानूनगो जी】की रिपोर्ट :- 【 महाकाल न्यूज इंडिया】पर आप भी हमे अपने गाव जिले तहसील की खबरे भेज सकते हे।हमार न्यूज चैनल महाकाल न्यूज इंडिया पर उस का प्रसारण करेगे।आप हमारे व्हाट मो,न,👇🏿 09826762293,09926062293,ओर हमारे ईमेल,vinitkanungo@gmail.com,💁🏻‍♂️mahakalnewsindia@gmail.com पर जो भी हमे मेल कर सकते।उस पर भेज सकते हे।हमारे न्युज चैनल को आप ससक्राइब भी करे लाइक भी करे ओर शेयर भी करे। वाले दोनों आरोपियों पर NSA लगाने और दोनों के घर को तोड़ने के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव जी से माँग की गई है अखिल भारत हिन्दू महासभा जिला बुरहानपुर टीम द्वारा.【महाकाल न्यूज इंडिया】 के प्रधान सपादक व संचालक ओर भारतीय पत्रकार सुरक्षा परिषद सम्पुरण मध्य-प्रदेश युवा प्रदेश प्रभारी 【हिन्दु आचार्य विनीत कानूनगो जी】की रिपोर्ट :- 【 महाकाल न्यूज इंडिया】पर आप भी हमे अपने गाव जिले तहसील की खबरे भेज सकते हे।हमार न्यूज चैनल महाकाल न्यूज इंडिया पर उस का प्रसारण करेगे।आप हमारे व्हाट मो,न,👇🏿 09826762293,09926062293,ओर हमारे ईमेल,vinitkanungo@gmail.com,💁🏻‍♂️mahakalnewsindia@gmail.com पर जो भी हमे मेल कर सकते।उस पर भेज सकते हे।हमारे न्युज चैनल को आप ससक्राइब भी करे लाइक भी करे ओर शेयर भी करे।

*(मध्य प्रदेश धार)*आज दिनांक 4 दिसम्बर 2025 को राष्ट्रीय युवा वाहिनी नेशनल वोलेंटियर भाजपा मध्य प्रदेश की प्रदेश कमेटी की मीटिंग हुई।(मध्य प्रदेश)धार)महाकाल न्यूज इंडिया केप्रधान संपादक व संचालक हिन्दू आचार्य विनीत कानूनगों जी की रिपोर्ट:-*(Dhar, Madhya Pradesh)*Today, December 4, 2025, a meeting of the State Committee of the National Youth Brigade, National Volunteers, BJP Madhya Pradesh was held.(Madhya Pradesh, Dhar)Report by Hindu Acharya Vineet Kanungo, Chief Editor and Director of Mahakal News India:

(मध्य प्रदेश धार)पुलिस थाना कोतवाली द्वारा त्वरीत कार्यवाही करते हुए एनसीआरपी पोर्टल हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर की गई शिकायत के माध्यम से आवेदक की फ्रोड की गई राशि मे से होल्ड राशि चार लाख बहत्तर हजार(4,72000) रुपये दिलवाए गए ।_*【महाकाल न्यूज इंडिया】*__*✍🏻के प्रधान सपादक व संचालक ओर भारतीय पत्रकार सुरक्षा परिषद सम्पुरण मध्य-प्रदेश युवा प्रदेश प्रभारी👇🏿*__*【हिन्दु आचार्य विनीत कानूनगो जी】 की रिपोर्ट :-*__*【 महाकाल न्यूज इंडिया】पर आप भी हमे अपने गाव जिले तहसील की खबरे भेज सकते हे।*__*हमार न्यूज चैनल महाकाल न्यूज इंडिया पर उस का प्रसारण करेगे।*_ _*आप हमारे व्हाट मो,न,:-*__👇🏿 09826762293,*__*09926062293,*__*ओर हमारे ईमेल,*_vinitkanungo@gmail.com,💁🏻‍♂️mahakalnewsindia@gmail.com _*पर जो भी हमे मेल कर सकते।उस पर भेज सकते हे।*__*हमारे न्युज चैनल को आप ससक्राइब भी करे लाइक भी करे ओर शेयर भी करे।*_