धार म,प्र, धार भोजशाला में 19 फरवरी को अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन आयोजन किया जा रहा है । 🙏✍️महाकाल न्यूज़ इंडिया के संपादक:- Aachary Vinit Kanungo की रिपोर्ट:- आप भी हमें अपने जिले ग्राम शहर की खबरें और फोटो वीडियो के साथ आपके लेख हमें हमारे मोबाइल नंबर 09826762293, या फिर हमारे ईमेल एड्रेस पर हमें मेल कर सकते हैं।
धार म,प्र,भोज महोत्सव में कल 19 फरवरी शुक्रवार को।
समिति द्वारा किया आव्हान।
धार-वसंत पँचमी के पावन पर्व पर भोज महोत्सव के दौरान वर्षो से जारी परम्परा का निर्वाह करते महाराजा भोज स्मृति वसन्तोत्सव समिति धार द्वारा प्रतिवर्ष अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाता है।जिसमें बड़ी संख्या में,हजारो श्रोताओं द्वारा देर रात्रि तक वीर और हास्य रस की कविताओं का आनन्द लिया जाता है।
इस वर्ष भी 5 दिवसीय भोजउत्सव के दौरान विराट कवि सम्मेलन का आयोजन भोजउत्सव समिति द्वारा दिनाँक 19 फरवरी ,शुक्रवार को रात्रि 9 बजे से किया गया है।इस वर्ष होने वाले कवि सम्मेलन में प्रमुखता से कवि कमल आग्नेय(दिल्ली),राकेश शर्मा(बदनावर),दीपक पारिख(भीलवाड़ा),राहुल शर्मा(उज्जैन) और चेतन शर्मा(राजगढ़) द्वारा वीर एवं हास्य ,व्यंग कविताओं का पाठ कर महाराजा भोज द्वारा स्थापित साहित्य कला का मान बड़ा कर हजारो श्रोताओं को आनन्दित किया जावेगा।अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन के सूत्रधार धार की माटी के पुत्र प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय व्यंगकार एवं हास्य कवि सम्राट सन्दीपजी शर्मा रहेंगे।
समिति के संरक्षक द्वारकाजी राठौड़, अशोकजी जैन,कृष्णा जी नागर, अरविन्द जी चौधरी, विश्वास पांडे ,अध्यक्ष राजेश शुक्ला, महामंत्री हेमन्त दौराया तथा द्वारकाजी अग्रवाल, गोपालजी शर्मा, सुधीर वाजपेयी, जगदीशजी राठौड़, संजय शर्मा,मोहन देवड़ा,निलेशजी परमार ,सुमित चौधरी, बंटी राठौड़, ओम प्रजापत एवं समस्त कार्यकर्ताओ द्वारा नगर के समस्त हिन्दुजनो, प्रबुद्ध नागरिकों एवं मातृशक्ति से कवि सम्मेलन में अधिकाधिक संख्या में आने का आव्हान किया गया है।
आप समस्त काव्यप्रेमी अधिक से अधिक संख्या में आकर कवि सम्मेलन का आनन्द लेकर कवि सम्मेलन को सफल बनायें।
भोजउत्सव समिति धार
प्रतिलिपि-समस्त पत्रकार बंधुगण
निवेदन-आप समस्त पत्रकार बन्धु भी अवश्य आवे तथा कविसम्मेलन का कवरेज करे।
🙏✍️महाकाल न्यूज़ इंडिया के
संपादक:- Aachary Vinit Kanungo की रिपोर्ट:- आप भी हमें अपने जिले ग्राम शहर की खबरें और फोटो वीडियो के साथ आपके लेख हमें हमारे मोबाइल नंबर 09826762293, या फिर हमारे ईमेल एड्रेस पर हमें मेल कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment