उज्जैन म,प्र,महाकाल न्यूज इंडिया , संपादक:- आचार्य विनित कानूनगो की रिपोर्ट:-टाटा मैजिक सवारी गाड़ियों के द्वारा पूरा रुपया लेने के बाद भी यात्रियों को एक से डेढ़ किलो मीटर दूर उतार रही है।जिस से बुजुर्ग,वर्द्धय,ओर महिला ओर शहर वासियों को बहुत प्राब्लम हो रही है।।
"(उज्जैन म,प्र,)"💁♂️आप हमारे यूट्यूब चैनल पर भी देश दुनिया की लेटेस्ट खबरे व समाचार वीडियो,देख सकते है,हमारे चेनल को आप लाइक व शेयर भी जरूर करे ओर साथ ही बेल आइकोन के बटन को भी प्रेस करे जिस से आप को हमारी खबरे का नोटिफिकेशन सब से पहले प्राप्त हो सके।जिस से आप सबसे चले हमारी न्यूज प्राप्त हो ससके।✍🏿🙏🏾टाटा मैजिक सवारी गाड़ियों के द्वारा पूरा रुपया लेने के बाद भी यात्रियों को एक से डेढ़ किलो मीटर दूर उतार जा रहा है।
जब कि परमिट इंदिरा नगर तक का है,फिर भी मैजिक यात्रियों को दालमिल चौराहे पर उतार रही।
महिलाओं, बुजुर्गों को पूरा किराया देकर भी एक डेढ़ किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा, आरटीओ से शिकायत कर कहा इंदिरा नगर तक आए मैजिक
उज्जैन। उज्जैन शहर की दूसरे नंबर की सबसे बड़ी रहवासी कॉलोनी आगर रोड़ स्थित इंदिरा नगर कॉलोनी वार्ड क्रमांक 5 में मैजिक गाड़ियां नहीं आती जबकि आरटीओ से रूट नंबर 3 में जिन मैजिकों को परमिट मिले उन्हें इंदिरा नगर कॉलोनी वार्ड क्रमांक 5 के अंदर से होकर जाने की शर्त है। पूर्व में इंदिरा नगर मैन चौराहे से कॉलोनी का मैनरोड़ होते हुए पुराने नाके पर जाता था पर एकाएक 3 नंबर टाटा मैजिक वावहन मालिकों ने अपने हिसाब से रोड़ का मार्ग तय कर लिया और 3 नंबर टाटा मैजिक जो कॉलोनी के अंदर से जाती थी वह अब इंदिरा नगर की सवारियों को इंदिरा नगर दालमिल चौराहे पर ही छोड़कर सीधे पुराना 5 नंबर नाका चली जाती है। वार्ड क्रमांक 5 के इंदिरा नगर युवा विकास समिति के अध्यक्ष मंगेश श्रीस्तव ने आरटीओ को पत्र लिखकर यहां के रहवासियों को हो रही परेशानी से अवगत कराया।
वार्ड क्रमांक 5 के इंदिरा नगर युवा विकास समिति के अध्यक्ष मंगेश श्रीवास्तव ने बताया कि दाल मिल चौराहे से सवारियों को पैदल सफर कर लगभग एक से डेढ़ किलोमीटर चलना पड़ता है, इनमें सबसे अधिक परेशानी बुजुर्गों को हो रही है। वहीं कई बार अकेली महिला को भी संकोच बना रहता है। टाटा मैजिक वाहन यात्रियों से पूरा पैसा इंदिरा नगर के अंदर तक आने जाने का लेते हैं लेकिन सवारियों को दाल मिल चौराहे पर ही छोड़ देते हैं। वार्ड क्रमांक 5 के इंदिरा नगर युवा विकास समिति के अध्यक्ष मंगेश श्रीवास्तव ने मांग की है कि जिन मैजिक गाड़ियों को इंदिरा नगर के नाम से परमिट जारी हुए हैं उन्हें आरटीओ आदेशित करें कि वे इंदिरा नगर में अंदर आए ताकि इंदिरा नगर वार्ड 5 के रहवासियों को होने वाली परेशानियों से निजात मिल सके।🙏🏻,महाकाल न्यूज इंडिया ✍🏻Sampadak:- Aachary vinit kanungo🙏🏻द्वारा प्रसारण "प्रतिदिन न्यूज पोर्टल वेबसाईट पर प्रसारण किया जाता है,शीघ्र जुड़े हमारी न्यूज पोर्टल चैनल से,ओर ताजा खबरे भी पड़े।आप भी हमे अपनी खबरे भेज सकते है,हमारे न्यूज के लिये हमारे मो,न,व्हाट,:-09826762293,या हमारे ईमेल पर।
Comments
Post a Comment