"(उज्जैन,म,प्र,)"महाकाल न्यूज इंडिया" रिपोर्ट:-"(लॉकडाउन)" के दौरान उज्जैन के पाटीदार हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों को दूसरे अस्पताल में किया गया रिफर,"उज्जैन" के फ्रीगंज स्थित पाटीदार हॉस्पिटल में रविवार दिनाक:-04 अप्रेल 2021 दोपहर को अचानक लगी भीषण आग। आग लगने से अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों को तत्काल बाहर निकाला गया। घटना की सूचना मिलते ही नगर निगम की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया।संपादक:-Aachary Vinit Kanuungo ‘09826762293,की रिपोर्ट:- न्यूज पोर्टल वेबसाईट पर समाचार व देश दुनिया की खबरों का प्रसारण किया जाता है,शीघ्र जुड़े हमारी न्यूज पोर्टल चैनल से,ओर ताजा खबरे भी पड़े।आप भी हमे अपनी खबरे भेज सकते है,हमारे न्यूज के लिये हमारे मो,न,व्हाट,:-09826762293,या हमारे ईमेल पर।
💁♂️आप हमारे यूट्यूब चैनल पर भी देश दुनिया की लेटेस्ट खबरे व समाचार वीडियो,देख सकते है,हमारे चेनल को आप लाइक व शेयर भी जरूर करे ओर साथ ही बेल आइकोन के बटन को भी प्रेस करे जिस से आप को हमारी खबरे का नोटिफिकेशन सब से पहले प्राप्त हो सके।जिस से आप सबसे चले हमारी न्यूज प्राप्त हो ससके।✍🏿🙏🏾https://youtu.be/SB49zxG95OA
"(उज्जैन,म,प्र,)"महाकाल न्यूज इंडिया" रिपोर्ट:-
"(लॉकडाउन)" के दौरान उज्जैन के पाटीदार हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों को दूसरे अस्पताल में किया गया रिफर,
"उज्जैन म,प्र,":-रिपोर्ट:- रविवार को उज्जैन शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने लॉकडाउन लगाया है। ऐसे में दोपहर में फ्रीगंज स्थित पाटीदार हॉस्पिटल में अचानक धुआ निकलते हुए दिखाई दिया। जिसके बाद प्रशासन को आग लगने की सूचना मिली। आग इतनी भीषण थी कि अस्पताल और आसपास के क्षेत्रों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही नगर निगम की टीम फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंची और आग को बुझाने के लिए प्रयास शुरू कर दिया। इसके साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा अस्पताल में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया गया। प्रशासन ने अस्पताल में भर्ती मरीजों को तत्काल बाहर निकाला और पास के निजी अस्पताल में शिफ्ट किया। हालांकि आग पर काबू पाने के लिए नगर निगम की टीम मुस्तैद नजर आई लेकिन आग इतनी भीषण थी कि उस पर काबू पाना आसान नहीं था। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। हो सकता है आईसीयू रूम में किसी कारण से आग लग गई हो। जिसके बाद आग ने अपना भीषण रूप धारण कर लिया। फिलहाल नगर निगम की टीम आग को बुझाने के प्रयास कर रही है।
Comments
Post a Comment