उज्जैन,म,प्र,रिपोर्ट:-आगर रोड़ स्थित एम,पी,बी,ऑफिस के वल्लभ नगर झोन में इंदिरा नगर युवा विकास समिति के तत्वावधान में एक ज्ञापन दिया।🖥️📸✍🏻🙏🏻महाकाल न्यूज इंडिया, 🖥️📸 ✍🏻Sampadak:- Aachary vinit kanungo🙏🏻 न्यूज का प्रसारण प्रतिदिन हमारी न्यूज पोर्टल वेबसाईट पर किया जाता है,शीघ्र जुड़े हमारी न्यूज पोर्टल चैनल से,ओर ताजा खबरे भी पड़े।आप भी हमे अपनी खबरे भेज सकते है,हमारे न्यूज के लिये हमारे मो,न,व्हाट,:-09826762293,या हमारे ईमेल पर।
💁♂️आप हमारे यूट्यूब चैनल पर भी देश दुनिया की लेटेस्ट खबरे व समाचार वीडियो,देख सकते है,हमारे चेनल को आप लाइक व शेयर भी जरूर करे ओर साथ ही बेल आइकोन के बटन को भी प्रेस करे जिस से आप को हमारी खबरे का नोटिफिकेशन सब से पहले प्राप्त हो सके।जिस से आप सबसे चले हमारी न्यूज प्राप्त हो ससके।✍🏿🙏🏾https://youtu.be/SB49zxG95OA
उज्जैन। आगर रोड़ स्थित वल्लभ नगर झोन में एम,पी,बी, ऑफिस में इंदिरा नगर युवा सांस्कृतिक युवा।
वार्ड नंबर 5 के अध्यक्ष मंगेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा मुख्य कार्यपालन यंत्री राजीवकुमार पटेल को ज्ञापन दिया गया। इस ज्ञापन में क्षेत्र की प्रमुख समस्या आए दन वॉल्टेज कम ज्यादा होना साथ ही आये दिन लाईट चले जाना और हैवी वॉल्टेज से लोगों के घरों में पूर्व में भी टीवी, फ्रीज, कैमरा सहित अनेक घरेलू विद्युत उपकरण जल जाना साथ ही हमेशा भय बने रहना कि अधिक वॉल्टेज के कारण कहीं विद्युत लाईन में शॉर्ट सर्किट न हो जाये, घरों में आगजनी न हो जाये। इसी संदर्भ में पूर्व में भी वल्लभनगर झोन में एमपीईबी ऑफिस में क्षेत्रीय नागरिक इंदिरा नगर, 90 क्वार्टर, 40 क्वार्टर एवं ईडब्ल्यूएस के रहवासियों द्वारा कई बार मौखिक तथा 1912 डायल नंबर पर शिकायत करने पर भी यह समस्या हल नहीं हुई। इसी तारतम्य में क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए एमपीईबी ऑफिस वल्लभनगर जाकर कार्यपालन यंत्री पटेल को इंदिरा नगर युवा विकास समिति के वार्ड नंबर 5 के तत्वावधान में ज्ञापन दिया गया। इस ज्ञापन में प्रमुख रूप से ओमप्रकाश त्रिवेदी, अनुपम शर्मा, संजय त्रवेदी, एनपी गुर्जर, भरत कुमार, ओपी जोशी, एसएन पाठक, विकास भदौरिया, आकांक्षा, निखिलेश शर्मा, संतोष जायसवाल, राजेश परमार, सूरजसिंह, ओमप्रकाश साहू, राकेश नागर, अर्जुनसिंह, हर्षवर्धनसिंह ठाकुर, शैलेन्द्र एस ठाकुर, गोपालसिंह ठाकुर, शोभा शर्मा, राकेश नागर, अजहर कुरैशी, नंदकिशोर शर्मा, अनुपम शर्मा, गौरव त्रिवेदी, गोपालसंह डोडिया, यश जाजू, आकाश मिश्रा, रश्मि शर्मा, टीना पाटिल, एनपी गुंजन, हार्दक चेतनानी आदि द्वारा हस्ताक्षर किये गये।
Comments
Post a Comment