उज्जैन म,प्र,खबर :-कांग्रेस पार्टी के नेता दो मुंही बातें कर जनता को गुमराह कर, भ्रम फैला रहे।उज्जैन से यह जानकारी हमे भेजी है:-ओर वे क्या कहना चाहते है।भारतीय जनता पार्टी के संस्कृति एवं कला प्रकोष्ठ के नगर जिला सहसंयोजक मंगेश श्रीवास्त जी ने।महाकांल न्यूज इंडिया की रिपोर्ट:-*💁♂️प्रधान संपादक:-* *Aachary Vinit Kanuungo '09826762293,की रिपोर्ट:- न्यूज पोर्टल वेबसाईट पर समाचार व देश दुनिया की खबरों का प्रसारण किया जाता है,शीघ्र जुड़े हमारी न्यूज पोर्टल चैनल से,ओर ताजा खबरे भी पड़े।आप भी हमे अपनी खबरे भेज सकते है,हमारे न्यूज के लिये हमारे मो,न,व्हाट,:-09826762293,या हमारे ईमेल पर।*
💁♂️आप हमारे यूट्यूब चैनल पर भी देश दुनिया की लेटेस्ट खबरे व समाचार वीडियो,देख सकते है,हमारे चेनल को आप लाइक व शेयर भी जरूर करे ओर साथ ही बेल आइकोन के बटन को भी प्रेस करे जिस से आप को हमारी खबरे का नोटिफिकेशन सब से पहले प्राप्त हो सके।जिस से आप सबसे चले हमारी न्यूज प्राप्त हो ससके।✍🏿🙏🏾https://youtu.be/SB49zxG95OA
उज्जैन। भारतीय जनता पार्टी के संस्कृति एवं कला प्रकोष्ठ के नगर जिला सहसंयोजक मंगेश श्रीवास्त ने कहा कि इस संकट के समय भी कांग्रेस पार्टी के नेता राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं। वह अपनी विधानसभा को अनाथ छोड़कर उज्जैन चले आये राजनीति करने। वहीं एक और कांग्रेस पार्टी के नेता दूसरों को तो दोषी ठहरा रहे हैं वहीं एक ओर केवल घोषणा कर रहे हैं कि कांग्रेस कार्यालय को कोविड 19 के अस्पताल बनाएंगे। वहीं प्रदेश में एक भी कांग्रेस कार्यालय को कोविड 19 का अस्पताल में नहीं बदला। बस कांग्रेस के नेता दो मुंह के सांप की तरह बात करते हैं। वहीं एक ओर जनता को धरना प्रदर्शन कर ऐसा दिखाएंगे की उनके बराबर उनका हितैषी कोई नहीं। वहीं दूसरी ओर जब हमारे देश के वैज्ञानिकों द्वारा कोविड 19 का टीका बनाया तो उसपर उंगली उठाकर लोगों में भ्रम फैला दिया और एक ओर कांग्रेस पार्टी के नेता अच्छा होने की राजनीत के बजाय सेवा करते एवं अधिक से अधिक कोविड 19 का टीका लगवाये न कि उसमें भ्रम फैलाये। यह बात भारतीय जनता पार्टी के संस्कृति एवं कला प्रकोष्ठ के नगर जिला संयोजक मंगेश श्रीवास्तव ने कहा, इस संकट के समय निकल जाएगा पर ऐसे संकट के समय भोली भाली जनता से कांग्रेस पार्टी ओछी एवं गंदी राजनीति न करे। कांग्रेस पार्टी को अपने राज्यों में तो जैसे महाराष्ट्र में शिवसेना सरकार के साथ खड़ी है वहीं हाल ही में कोविड 19 हॉस्पिटल नासिक में ऑक्सीजन लिकेज में 24 कोविड मरीजों की मृत्यु हुई उसको लेकर तो कांग्रेस के नेताओं से दो शब्द नहीं कहे गए वहीं एक ओर प्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह चौहान द्वारा हमेशा किसानों एवं कोविड के इस संकट के समय में 24 घंटे अपनी सेवाएं प्रदेश की जनता को दे रहे हैं वहीं इसी तारतम्य में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वरा रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वालों पर रासुका लगाने के निर्देश दिये जाने का निर्णय स्वागत योग्य फैसला है इसकी मध्यप्रदेश की जनता स्वागत करती है। वहीं कांग्रेस के नेताओं को यह एक सुझाव भी देते हैं कि इस संकट के समय में राजनीति न करते हुए कोई सकारात्मक काम करे वहीं तराना के नेता अगर धरना प्रदर्शन करते नहीं और इतने समय में तराना विधानसभा में जाकर कोविड के टीके लगवाते तो कहीं न कहीं हम इस महामारी को ओर रोक पाते। किसी ओर की बुराई ढूंढने से अच्छा है कि हम अपना काम ईमानदारी से करे।
Comments
Post a Comment