धार,जिला मध्य प्रदेश:- धार कलेक्टर श्रीमान आलोक सिंह ने की घोषणा कोरोना के बढ़ते संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए पहले शनिवार और रविवार को शाम 6 बजे से जनता कर्फ्यू हर हफ्ते लगाया जाता था।लेकिन सोमवार को जनता कर्फ्यू के खुलते ही मार्केटों में भारी भीड़ उमड़ ती नजर आती थी।मानो उन्हें कोरोना महामारी से कोई डर नही हो।और अपनी जान की बगैर परवा करे वे बाजारों में निकले जा रहे थे।
💁♂️आप हमारे यूट्यूब चैनल पर भी देश दुनिया की लेटेस्ट खबरे व समाचार वीडियो,देख सकते है,हमारे चेनल को आप लाइक व शेयर भी जरूर करे ओर साथ ही बेल आइकोन के बटन को भी प्रेस करे जिस से आप को हमारी खबरे का नोटिफिकेशन सब से पहले ।प्राप्त हो सके।जिस से आप सबसे चले हमारी न्यूज प्राप्त हो ससके।✍🏿🙏🏾https://youtu.be/SB49zxG95OA
धार,जिला मध्य प्रदेश:- धार कलेक्टर श्रीमान आलोक सिंह ने की घोषणा कोरोना के बढ़ते संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए पहले शनिवार और रविवार को शाम 6 बजे से जनता कर्फ्यू हर हफ्ते लगाया जाता था।लेकिन सोमवार को जनता कर्फ्यू के खुलते ही मार्केटों में भारी भीड़ उमड़ ती नजर आती थी।मानो उन्हें कोरोना महामारी से कोई डर नही हो।और अपनी जान की बगैर परवा करे वे बाजारों में निकले जा रहे थे।
क्योकि त्योहारों के चलते जनता अत्यधिक रूप से मार्केट में खरीदी करने निकल रहि थी,ओर उन लोगो में कोरोना का कोई भय और डर नहीं दिखाई दे रहा था।वही व्यापारी बंधु भी लापरवाई करते दिखाई दिए,अपनी दुकानों में बे वजह की भीड़ लगाकर ओर सोशल डिस्टेशरी का पालन अपने ग्राहकों से नही करते दिखे।शहर की कई दुकानों में इस कि लापरवाई देखने को मिल रही थी।शाशन प्रशाशन की ओर से बार बार चेतावनी देने के बाद भी दुकानदारों की लापरवाही देखने को मिल रही थी।कई लोग तो शोशल डिस्टेंसरी का भी पालन नही कर रहे थे,ओर कई लोग अपने मुंह पर मास्क भी नही लगा रहे थे,ओर इस कारण कही ना कहीं धार में भी कोरोना के पेशंट प्रतिदिन अस्पताल में भर्ती हो रहे थे,ओर साथ भी कई व्यक्तियों ने तो इस संक्रमण से ग्रसित हो कर अपनी जान भी गवा दी है,मोत का आंकड़ा बढ़ने लगा था,इस इस्तिथि को देखते हुवे,"प्रदेश सरकार के निर्देश अनुसार माननीय धार जिले कलेक्टर श्री आलोक सिंह जी ने इस इस्तिथि को देखते हुवे,"जनता कर्फ्यू को 26 अप्रेल तक सुबह 6 बजे के लिये कर्फ्यू को बढ़ाया है।जिस में उन्होंने बताया कि जरूरत की चीजें जैसे:-दूध,पानी ,सब्जी,बैंक,मेडिकल,(दवाई की दुकान) यह सभी सुविधाये चालू रहेगी।लेकिन उन्होंने साथ ही एक चेतावनी भी जारी की है कि अगर इस जनता कर्फ्यू के दौरान कोई भी व्यक्ति व्यर्थ शहर में घूमता पाया गया तो उस व्यक्ति पर कड़ी से कड़ी करवाई भी की जाएगी।इस लिये आप सभी जनता अपने घरों में रहे,अनावश्यक तरीके से बाजारों में शहर में नही निकले।
हमारे महाकांल न्यूज इंडिया के "प्रधान संपादक:-आचार्य विनित कानूनगो जी व महाकांल न्यूज इंडिया परिवार भी आप सभी से निवेदन करता है कि अपने घरो में रहे सुरक्षित रहे,मास्क व शोशल डिस्टेशरी का पालन भी खुद करे और ओरो को भी करने को कहे,साथ ही अपने हाथों को बार बार साफ करते रहे,सेनेटाइजर का प्रयोग,व हेंड वाश का प्रयोग करते रहे,अकारण अपने हाथ पांव को बगैर साफ कर अपने घरों में नही जाये।अपनी सुरक्षा अपने हाथों में है,इस लिये इन सभी बातों का ख्याल हमेशा रखे तभी हम व हमारा भारत देश इस कोरोना की जंग को जीत पाएंगे।
Comments
Post a Comment