"उज्जैन म,प्र," आँकपात उज्जैन प्रभु श्री चित्रगुप्त जी मंदिर में होली के बाद,दूसरे दिन भाई दूज की पूजा अर्चना सम्पन्न हुई भाइयो को बहनों ने तिलक भी किया।अंत मे प्रभु श्री चित्रगुप्त जी की आरती की गई।*🙏🏻महाकाल न्यूज इंडिया,* ✍🏻Sampadak:- Aachary vinit kanungo🙏🏻की रिपोर्ट:- न्यूज पोर्टल वेबसाईट पर समाचार व देश दुनिया की खबरों का प्रसारण किया जाता है,शीघ्र जुड़े हमारी न्यूज पोर्टल चैनल से,ओर ताजा खबरे भी पड़े।आप भी हमे अपनी खबरे भेज सकते है,हमारे न्यूज के लिये हमारे मो,न,व्हाट,:-09826762293,या हमारे ईमेल पर।----।
उज्जैन म,प्र,खबर:-आँकपात श्री चित्रगुप्त मंदिर पर हुआ भगवान का पूजन, हुई महाआरतीभाई दूज पर बहनों ने भाईयों को लगाया तिलक, लंबी उम्र की प्रार्थना कीश्री चित्रगुप्त मंदिर सार्वजनिक न्यास अंकपात उज्जैन मे होली की दूज पर ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव के नेतृत्व में श्री चित्रगुप्त भगवान का पूजन एवं सामूहिक आरती का कार्यक्रम कोरोना महामारी की गाइडलाइन का पालन करते हुए किया गया।श्री चित्रगुप्त मंदिर सार्वजनिक न्यास अंकपात ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी मंगेश श्रीवास्तव ने बताया कि अंकपात स्थित भगवान चित्रगुप्तजी की तपोभूमि पर भगवान चित्रगुप्तजी के मंदिर पर सामूहिक आरती एवं भाईदूज का कार्यक्रम रखा गया। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी भगवान चित्रगुप्तजी के मंदिर में बहनों ने भाईयों को तिलक लगाकर उनकी लंबी उम्र की कामना की। ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष होली मिलन एवं फागोत्सव का कार्यक्रम निरस्त किया गया। सामूहिक रूप से मंदिर पर एक दूसरे को गुलाल का तिलक लगाकर सभी ट्रस्टीगणों ने होली एवं भाई दूज की सभी कायस्थ समाज के परिवारों को बधाई दी एवं शुभकामनाएं दी। ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव ने आगामी कार्यक्रमों की सभी ट्रस्टियों से सामूहिक रूप से बैठक कर कार्यक्रम की चर्चा की। ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव, कृष्णमंगल सिंह कुलश्रेष्ठ, युधिष्ठिर कुलश्रेष्ठ, निरंजनप्रसाद श्रीवास्तव, सचिव सतीश श्रीवास्तव, मंगेश श्रीवास्तव, दिनेश श्रीवास्तव प्रवक्ता, चेतन श्रीवास्तव, प्रदीप जैन, सुनीता श्रीवास्तव, निखिलेश खरे, नरेश श्रीवास्तव, बृजेश श्रीवास्तव, देवेन्द्र श्रीवास्तव सहित समाजजन सपरिवार आरती मे शामिल हुए। होली भाई दूज हिंदू पंचांग के पहले महीने चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाई जाती है, इस दिन भाई को तिलक लगाकर बहनें भाई दूज मनाती हैं। शास्त्रों की मानें तो होली के अगले दन जब बहनें भाई को तिलक लगाती है तो भाई को हर तरह के संकट से मुक्ति मिल जाती है और जीवन में सुख समृध्दि आती है।💁♂️आप हमारे यूट्यूब चैनल पर भी देश दुनिया की लेटेस्ट खबरे व समाचार वीडियो,देख सकते है,हमारे चेनल को आप लाइक व शेयर भी जरूर करे ओर साथ ही बेल आइकोन के बटन को भी प्रेस करे जिस से आप को हमारी खबरे का नोटिफिकेशन सब से पहले प्राप्त हो सके।जिस से आप सबसे चले हमारी न्यूज प्राप्त हो ससके।✍🏿🙏🏾https://youtu.be/SB49zxG95OA
Comments
Post a Comment